इतना सस्ता कभी नहीं हुआ iPhone 13, 15! यहां से खरीद सकते हैं सबसे चीप दाम में- आज ही ले आए घर
iPhone on Discount: अगर आप भी iPhone 13, 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. iPhone पर काफी दमदार छूट मिल रही है. आप इसे सस्ते में घर ला सकते हैं. जानिए कितनी कम हुई कीमत.
)
01:08 PM IST
iPhone on Discount: क्या आप भी iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां तो हम आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आए हैं, जहां आप iPhone को कम दाम में घर ला सकते हैं. Apple अपने iPhones को लॉन्च के समय काफी महंगे दाम में उतारता है. लेकिन जैसे ही किसी नए मॉडल को लॉन्च की खबर आती है, पुराने मॉडल्स की कीमत गिर जाती है. (iPhone on discount) इस समय iPhone 17 Series काफी चर्चाओं में चल रही है. इसी बीच पुराने मॉडल्स की कीमत भी कम हो गई है. चलिए जानते हैं कितना सस्ता और कहां से खरीद सकते हैं iPhone 13,14 और 15.
इतना सस्ता मिल रहा है iPhone 13
iPhone 13 की लॉन्च कीमत 59,900 है. लेकिम ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ये 43,900 रुपये में मिल रहा है. इस पर पूरे 27 फीसदी की छूट मिल रही है. अगर आप इसे और भी सस्ता खरीदना चाहते हैं तो बैंक, कैशबैक ऑफर्स लगा सकते हैं.
बैंक और कैशबैक ऑफर्स
अगर आप इसे बैंक या कैशबैक ऑफर्स के साथ खरीदना चाहते हैं तो ये और सस्ता मिल सकता है. अगर आप Amazon Pay Balance से पेमेंट करते हैं तो iPhone 13 पर 1,317 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. कैशबैक इस पर मिल रहा है 1,791 रुपये का.
क्या है iPhone 13 में खास?
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
iPhone 13 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले है. Focused और Sharp वीडियोज के लिए है इसमें Cinematic Mode. इसके अलावा इसमें 12MP का वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिनसे आप Photographic स्टाइल्स, Smart HDR 4, Night mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फ्रंट इसमें 12MP का है, जिससे Night mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. A15 Bionic Chip से ये लैस है.
iPhone 15 पर इतना डिस्काउंट
जितना iPhone 13 का लॉन्च प्राइस था उतने में iPhone 15 मार्केट में डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है. इसका लॉन्च प्राइस 69,900 था, लेकिन छूट के बाद आप इसे खरीद सकते हैं 59,700 रुपये में. इस पर भी बैंक, कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं.
बैंक और कैशबैक ऑफर्स
अगर आप इसे बैंक या कैशबैक ऑफर्स के साथ खरीदना चाहते हैं तो ये और सस्ता मिल सकता है. अगर आप Amazon Pay Balance से पेमेंट करते हैं तो iPhone 15 पर 2,688 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. कैशबैक इस पर मिल रहा है 1,791 रुपये का.
iPhone 15 की खासियत?
iPhone 15 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले है. Focused और Sharp वीडियोज के लिए है इसमें Cinematic Mode और साथ ही Dynamic Island है, जिस पर अलर्ट्स और लाइव एक्टिविटीज मिल जाती है. इसके अलावा इसमें 48MP का वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिनसे आप Photographic स्टाइल्स, Smart HDR 4, Night mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसमें A16 Bionic Chipset है, जिससे बैटरी लाइफ भी एकदम चकाचक रहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST