iPhone 11 प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानें कहां मिलेगा ये फोन
iPhone : अमेजन पर अमेजन डॉट इन और इनग्राम माइक्रो Apple के लेटेस्ट प्रॉडक्ट 23 सितंबर से उपलब्ध कराएंगे. इन प्रॉडक्ट में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max और वॉच सीरीज 5 होंगे जिनकी आप प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
भारत में नए आईफोन को कस्मटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे.(रॉयटर्स)
भारत में नए आईफोन को कस्मटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे.(रॉयटर्स)
हाल में लॉन्च हुए आईफोन 11 का इंतजार कर रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आप 20 सितंबर से आईफोन 11 सीरीज के फोन और एप्पल वॉच के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके तहत अमेजन पर अमेजन डॉट इन और इनग्राम माइक्रो Apple के लेटेस्ट प्रॉडक्ट 23 सितंबर से उपलब्ध कराएंगे. इन प्रॉडक्ट में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max और वॉच सीरीज 5 होंगे जिनकी आप प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
7000 रुपये तक का कैशबैक भी
दोनों कंपनियों ने बिक्री को लेकर भारतीय बैंक HDFC BANK से टाई अप किया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसका फायदा कस्टमर को मिलेगा. इसके तहत कस्टमर आईफोन 11 प्रो पर 7,000 और आईफोन 11 पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचएनए टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना के स्वामित्व वाला इनग्राम माइक्रो आईटी प्रॉडक्टस का डिस्ट्रीब्यूटर है.
नए आईफोन्स की इतनी है अनुमानित कीमत
iPhone 11 (64GB) - Rs 64,990 रुपये
iPhone 11 Pro (64GB) - Rs 99,900 रुपये
iPhone 11 Pro Max (64GB) - 1,09,900 रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
नो कोस्ट ईएमआई का मिलेगा ऑप्शन
भारत में नए आईफोन को कस्मटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे. Amazon पर नए आईफोन्स पर भी छह महीने तक 'नो कोस्ट ईएमआई' का ऑप्शन उपलब्ध है. इनग्राम माइक्रो प्रॉडक्ट्स को दिखाने के लिए देश के 25 मुख्य स्थानों पर इवेंट्स कर रहा है. कैलिफोर्निया में हाल ही में आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स को दुनिया के सामने पेश किया गया था.
05:24 PM IST