iPhone यूजर्स के लिए कमाल का फीचर, फोन स्क्रीन दिखने लगेगी सुपर कूल
iPhone के इस फीचर स्टैंडबाय मोड के साथ एप्पल यूजर अपने आईफोन को एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदल सकता है. स्टैंडबाय मोड में आईफोन को विजेट, फोटो और म्यूजिक या पॉडकास्ट सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
iPhone iOS 17: अगर आप iPhone यूजर हैं और अपनी फोन की स्क्रीन देखकर बोर हो चुके हैं तो हम आपको एक कमाल की ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. एक छोटी सी ट्रिक से आपके आईफोन की डिस्प्ले स्मार्ट दिखने लगेगी. ये ट्रिक है स्टैंडबाय मोड. एप्पल जल्द ही iOS 17 को लेकर एलान कर सकता है, जिसके बाद स्टैंडबाय मोड फीचर मिल सकता है.
स्टैंडबाय मोड में क्या-क्या कर सकते हैं
स्टैंडबाय मोड इनेबल होने के बाद आप कई तरह के कस्टमाइजेशन कर सकते हैं. फोन में क्लॉक, कैलेंडर, वेदर, म्यूजिक जैसे अलग-अलग विजेट चुन सकते हैं इसके साथ ही इन्हें ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं. गैलरी से किसी भी फोटो को चुनकर डिफॉलट इमेज की तरह यूज कर सकते हैं. इसमें ड्यूल विजेट फंक्शन दिया गया है. इसके लिए स्टैंडबाय स्क्रीन को लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होगा. इसमें आप कई विजेट के सेट देख सकेंगे.
स्टैंडबाय मोड को इनेबल कैसे करें
स्टैंडबाय मोड के लिए फोन iOS 17 पर रन करना चाहिए. अब MagSafe या Qi-based वायरलैस चार्जर पर आईफोन को लैंडस्कैप ऑरिएंटेशन पर रखना होगा और स्टैंडबाय मोड ऑटोमेटिकली ऑन हो जाएगा.
दूसरा तरीका है कि आप फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी सेक्शन में स्टैंडबाय मोड पर जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं.
फीचर यूज करने से पहले जरूरी स्टेप्स
TRENDING NOW
सबसे पहले ये देख लें कि आपका iPhone, iOS 17 पर काम कर रहा हो, अगर अपडेट नहीं है तो अपडेट कर लें. ये फीचर आईफोन में केवल लैंडस्कैप ऑरिएंटेशन में काम करता है. इस फीचर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब फोन लॉक्ड हो या चार्जिंग पर हो.
स्टैंडबाय मोड में आप विजेट्स रिअरेंजमेंट, फोटो और कस्टमाइजेशन के साथ म्यूजिक और पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:45 PM IST