म्युचुअल फंड में चुटकी बजाते करें निवेश, यह मोबाइल ऐप करेगा सारे काम
अगर आप म्युचुअल फंडों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अब न तो किसी म्युचुअल फंड कंपनी की शाखा तक जाने की जरूरत है और न ही ऑनलाइन लॉग-इन करने की. एक ऐप की मदद से आप तमाम म्युचुअल फंड कंपनियों की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिए म्युचुअल फंडों में आसानी से करें निवेश (फोटो: reuters)
इस ऐप के जरिए म्युचुअल फंडों में आसानी से करें निवेश (फोटो: reuters)
अगर आप म्युचुअल फंडों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अब न तो किसी म्युचुअल फंड कंपनी की शाखा तक जाने की जरूरत है और न ही ऑनलाइन लॉग-इन करने की. एक ऐप की मदद से आप तमाम म्युचुअल फंड कंपनियों की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Paytm Money की. पेटीएम मनी के जरिए न सिर्फ आप म्युचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं बल्कि अपने निवेश पोर्टफोलियो के प्रदर्शन पर निगाह भी रख सकते हैं. इस सुविधा के लिए आपको एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है.
ऐसे देखें अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो
निवेशकों को अपनी कंसॉलिडेटिड अकाउंट स्टेटमेंट (जो कार्वी फिनटैक से हासिल होगी) को पेटीएम मनी पर अपलोड करके कुछ ही मिनटों में पेटीएम मनी ऐप के जरिए अपने निवेश पोर्टफोलियो का प्रदर्शन देख पाएंगे. कंपनी के अनुसार, भारतीय म्युचुअल फंड निवेशक एएमसीए बैंक, सलाहकार और वितरक के जरिए निवेश करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पाती की वे एक ही जगह पर अपने निवेश का प्रदर्शन देख पाएं. पेटीएम मनी के जरिए अब 1.80 करोड़ से अधिक मौजूदा म्युचुअल फंड निवेशक रोजाना एक ही जगह पर अपने निवेश पोर्टफोलियो के प्रदर्शन की निगरानी कर सकेंगे चाहे उन्होंने किसी भी माध्यम से निवेश किया हो.
ऑनलाइन निवेश करने का ये है जरिया
अगर आप फंडों की तुलना करते हुए या सलाह लेते हुए निवेश करना चाहते हैं तो fundsindia.com आपके लिए एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है. यहां आप अपना केवाईसी करवाने के बाद फंड्सइंडिया की सलाह के अनुसार या फिर खुद से चुने हुए फंडों में निवेश कर सकते हैं. आप अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो पर भी निगाह रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अकाउंट स्टेटमेंट भी ले सकते हैं.
12:10 PM IST