ट्रेन से सफर के दौरान दिखा सकते हैं अब Digilocker ऐप में रखा आधार और ड्राइविंग लाइसेंस
Digilocker: भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा दी है. इसमें आप 1 जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त पाते हैं. इस ऐप में अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर रखा जा सकता है.
डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के पिन नंबर से लॉक होता है. (जी बिजनेस)
डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के पिन नंबर से लॉक होता है. (जी बिजनेस)
Digilocker : भारत में डिजिटल इंडिया (Digital India) को सपोर्ट करने के लिए अब सरकार ने एक और पहल की है. डिजिलॉकर (Digilocker) का इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने वैलिड डॉक्यूमेंट के तौर पर डिजिलॉकर में रखे डिजिटल आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को वैलिड डॉक्यूमेंट के तौर पर मान्यता दे दी है. अब आप अगर ट्रेन से सफर कर रहे हों तो आप अपने डिजिलॉकर ऐप में मौजूद इन डॉक्यूमेंट्स को रेलवे अथॉरिटी की तरफ से मांगे जाने पर दिखा सकते हैं.
रेलवे के इस खास पहले से सफर में आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को अब साथ में लेकर चलना जरूरी नहीं रह जाएगा. इससे आपका सफर और आसान हो जाएगा. भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा दी है. इसमें आप 1 जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त पाते हैं. इस ऐप में अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर रखा जा सकता है. आवश्यकता पड़ने पर इस डिजिलॉकर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Passengers can now show Digital Aadhaar and Driving License from #DigiLocker as valid proof of identity while undertaking journey through #IndianRailways #DigitalIndia #Aadhaar pic.twitter.com/pIaEqCz1iw
— DigiLocker (@digilocker_ind) February 28, 2020
क्या है डिजिलॉकर
जब आपका डिजिलॉकर अकाउंट (DigiLocker account) खुल जाता है तो आप खुद भी अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर रजिस्टर्ड है, उनसे भी मदद ले सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
वे आपके अकाउंट में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी (Voter ID), स्कूल और यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की ई-कॉपी आपको उपलब्ध करा देंगी. जब आप किसी संस्थान या कंपनी में डिजिलॉकर सुविधा लेते हैं तो यह एक तरह से वैधता का संदेश जाता है कि आपके दस्तावेज की सत्यता के गवाह बनते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिलती हैं खास सुविधाएं
इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप इन्स्टॉल करना होता है. इसे अपने Aadhaar से सिंक कराना होता है. इसकी मदद से आप कहीं भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. डिजिलॉकर अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का ऑप्शन भी देता है.
ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
डिजिलॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं. ये डॉक्यूमेंट क्लाउड में होते हैं और यह चार अंकों के पिन नंबर से लॉक होता है. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार ओटीपी का ऑप्शन होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है.
01:49 PM IST