iPhone 13 पर ₹28,700 की बंपर छूट! आज ही ले आएं घर- बैंक और कैशबैक के साथ तो और भी सस्ता
Apple iPhone 13 on discount: iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्यों न सस्ते में खरीद लिया जाए. ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon Offers) से आप iPhone 13 को कम कीमत में घर ला सकते हैं.
)
06:00 PM IST
Apple iPhone 13 on discount: iPhone की पॉपुलैरिटी कितनी है ये तो सभी जानते हैं. जैसे ही मार्केट में नया iPhone आता है लोगों को नए खरीदने की होड़ रहती है. वहीं नए की वजह से पुराने का दाम भी गिर जाता है. iPhone 15,16 के बीच iPhone 13 का दाम बिल्कुल ही गिर गया है. आप इसे ई-कॉमर्स साइट से 28,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसके 128GB वेरिएंट पर 16,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कितनी है कीमत और कितना खरीद सकते हैं.
iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्यों न सस्ते में खरीद लिया जाए. ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon Offers) से आप iPhone 13 के 512GB वेरिएंट को 32 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. (iPhone 13 on Discount) Apple iPhone 13 अब तक का सबसे इस्तेमाल किए जाने वाला स्मार्टफोन है, जो की परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार साबित हुआ है. इसकी डिजाइन काफी Eye-Catcy है. अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें iOS Ecosystem एक्सप्लोर करना है तो iPhone 13 आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. अच्छी बात ये है कि आप iPhone 13 को दमदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
अमेजन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
ई-कॉमर्स साइट Amazon से आप Apple के iPhone 13 को कम कीमत में खरीद सकते हैं. iPhone 13 के 128GB वेरिएंट फोन की ओरिजनल कीमत 59,900 रुपए है, जिसे ग्राहक 48,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
iPhone 13 के 512GB वेरिएंट फोन की ओरिजनल कीमत 89,600 रुपए है, जिसे ग्राहक 60,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं.
iPhone 13 पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर
बता दें, iPhone 13 को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. No Cost EMI पर ये फोन 1,977 रुपये में मिल रहा है. कैशबैक मिलेगा 1,317 और Partner Offers मिल रहे हैं 28%.
क्या है फोन में खास?
iPhone 13 कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसमें A15 Bionic Chipset, बेहतर कैमरा सिस्टम, और लंबी बैटरी लाइफ शामिल हैं. ये फोन एक आकर्षक डिज़ाइन और सुपर Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो शानदार विजुअल्स देता है.
Feature | Specification |
---|
Launch | September 2021 at Apple’s “California Streaming” event thesun.ie+15abplive.com+15productindetail.com+15 |
Display | 6.1″ Super Retina XDR OLED, 2532 × 1170px (~460 ppi), 800 nits (typical), up to 1200 nits HDR, True Tone, 120 Hz support |
Processor | Apple A15 Bionic hexa‑core CPU (2 high‑performance, 4 efficiency), 4‑core GPU, 16‑core Neural Engine |
Rear Cameras | • 12 MP Wide (f/1.6, sensor‑shift OIS, 1.7 µm pixels) • 12 MP Ultra‑wide (f/2.4, 120° FOV) |
Front Camera | 12 MP (f/2.2), TrueDepth, Face ID support |
Camera Highlights | • 47% more light capture on main camera • Sensor‑shift OIS • Cinematic Mode with rack focus • Smart HDR 4, Deep Fusion, Night Mode on both lenses |
Video Recording | 4K up to 60 fps, Dolby Vision HDR, Cinematic Mode (1080p@30fps) |
Storage Options | 128, 256, 512 GB |
Battery | ~3,227 mAh; ~2.5 hrs longer than iPhone 12 |
Charging | 20 W wired, MagSafe wireless (15 W), Qi wireless (7.5 W) |
Biometrics & Security | Face ID (TrueDepth, smaller notch ~20%) |
Durability | Ceramic Shield front, aerospace‑grade aluminum chassis, IP68 (up to 6 m/30 min) |
Connectivity | 5G, LTE, Wi‑Fi 6, Bluetooth 5.0, UWB, GPS (various), NFC |
Colors | Midnight, Starlight, Blue, Pink, (Product) RED, Green |
Extras | Photographic Styles, recycled materials, Cinematic Mode, improved UI responsiveness (smaller notch) |
06:00 PM IST