Work from Home: कितना तैयार है आपका लैपटॉप, बेहतर आउटपुट के लिए यहां समझें जरूरी बातें
Work from Home: कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में इन दिनों बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों या संस्थानों में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (work from home) कर रहे हैं.
जब आप लंबे समय तक लैपटॉप चलाएंगे तो इसके लिए घऱों की दीवार पर लगे पावर बोर्ड पर निर्भर न रहें. (रॉयटर्स)
जब आप लंबे समय तक लैपटॉप चलाएंगे तो इसके लिए घऱों की दीवार पर लगे पावर बोर्ड पर निर्भर न रहें. (रॉयटर्स)
Work from Home: दुनियाभर में कोहराम मचाते हुए भारत पहुंच चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में इन दिनों बड़ी से लेकर छोट कंपनियों या संस्थानों में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (work from home) कर रहे हैं. जाहिर हैं कंपनियां इसके लिए अपने कर्मचारियों को लैपटॉप (laptop) और इंटरनेट (internet) की सुविधा (डोंगल) देती हैं. लेकिन कई कर्मचारी अपने लैपटॉप से भी वर्क फ्रॉम हो कर रहे हैं. ऐसे में ऑफिस का काम और बेहतर तरीके से पूरा हो सके, इसके लिए आपके लैपटॉप का दुरुस्त होना बेहद जरूरी है. आइए यहां इस बात को जानते हैं कि आपका लैपटॉप कितना तैयार है और क्या उपाय किए जाएं ताकि आप ऑफिस का काम घर से भी शानदार तरीके से कर सकें.
ब्लुटूथ कीबोर्ड और माउस लें
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रीमियम लैपटॉप के कीबोर्ड बेहतरीन होते हैं. लेकिन आम लैपटॉप के कीबोर्ड औसत क्वालिटी के ही होते हैं. आप उससे ई-मेल भेजने या छोटे-मोट काम तो कर सकते हैं, लेकिन जब आठ घंटे तक आपको लगातार टाइपिंग और स्क्रॉलिंग करनी हो तो आपके लिए वह उतने कम्फर्टेबल नहीं होंगे. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहतर होगा कि आप ब्लुटूथ कीबोर्ड और माउस का इंतजाम कर लें तो इससे आपको काफी आसानी होगी.
आपके पास लैपटॉप स्टैंड है क्या
अमूमन लोग घरों में लैपटॉप स्टैंड नहीं ही रखते हैं. लेकिन जब परिस्थिति वर्क फ्रॉम होम की आ जाए तो आपको एक लैपटॉप स्टैंड की व्यवस्था करनी चाहिए. यह आपके शरीर को अच्छा बैलेंस देगा. इससे आपकी गर्दन पर कम असर होगा और आपके बिना परेशान हुए लंबे समय तक लैपटॉप पर काम कर सकेंगे. यह डिस्प्ले और आपकी आंखों के लेवल को बैलेंस करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
पावर बार का इंतजाम
जब आप लंबे समय तक लैपटॉप चलाएंगे तो इसके लिए घऱों की दीवार पर लगे पावर बोर्ड पर निर्भर न रहें. क्योंकि लैपटॉप के साथ और भी प्लग को पावर सप्लाई की जरूरत होगी. ऐसे में पावर बार का इंतजाम करें. इसे आप बैठने की जगह तक उसे वायर की मदद से पास में रख सकते हैं.
स्क्रीन छोटी है तो मॉनिटर रखें
अगर आपके लैपटॉप की स्क्रीन छोटी है और आपको छोटे-छोटल अक्षरों में कोई रिपोर्ट बनानी है या काम करना है तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप एक अतिरिक्त मॉनिटर की मदद लें. इससे आपको बड़ी स्क्रीन पर काम करने में आराम मिलेगा. जब अक्षर बड़े होंगे तो जाहिर है आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा. मॉनिटर को आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शोर को कम करने वाले हेडफोन इस्तेमाल करें
अगर आपकी फैमिली बड़ी है और काफी गहमा-गहमी होती है तो वर्क फ्रॉम होम के दौरान शोर को कम करने वाले हेडफोन (Noise-Cancelling Headphones) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके घर में छोट बच्चे हैं तो आपके पास यह हेडफोन खासतौर पर होना चाहिए. इससे आप काम पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे.
01:20 PM IST