50 प्रतिशत डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीदने का मौका, पांच दिनों तक मिलेगी भारी छूट
Smartphone: भारत में पांच साल पूरा होने के मौके पर हुआवेई का ऑनलाइन ब्रांड Honor फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल लगा रहा है. Honor Gala नाम से यह सेल 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक चलेगा.
भारतीय बाजार में Honor 9 Lite की 15 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है. (रॉयटर्स)
भारतीय बाजार में Honor 9 Lite की 15 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है. (रॉयटर्स)
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है. भारत में पांच साल पूरा होने के मौके पर हुआवेई का ऑनलाइन ब्रांड Honor फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल लगा रहा है. कंपनी अपने कई स्मार्टफोन पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी. आपको बता दें Honor Gala नाम से यह सेल 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चलेगा.
इन हैंडसेट पर डिस्काउंट
इस सेल में ऑनर की तरफ से जिन स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा उनमें Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 7A और Honor 7S जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं आप डिस्काउंट के साथ Honor 10 Lite, Honor 9i और Honor 10 हैंडसेट भी खरीद सकते हैं. Honor Gala sale में Honor 9i स्मार्टफोन 19,999 रुपये में, Honor 10 फोन 35,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Honor 7A और Honor 7S की कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 8,999 रुपये है.
Pick your band at #HONORGala. Sale begins tomorrow.
— Honor India (@HiHonorIndia) April 7, 2019
Check offers!@Flipkart: https://t.co/HbXIF9mapY@amazonIn: https://t.co/GhpLBmelgo pic.twitter.com/xmd6OgmMNp
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Honor 9 Lite की 15 लाख यूनिट बिकी
बीजीआर की खबर के मुताबिक, ऑनर का कहना है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में Honor 9 Lite की 15 लाख यूनिट की बिक्री कर ली है. कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट पर Women’s Day सेल में इसे 7,999 रुपये में पेश किया था. ऑनर की इस पांच दिनों तक चलने वाले सेल के दौरान इसके 4जीबी रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये या इससे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है.
जी बिजनेस वीडियो यहां देखें:
Honor 9N कम कीमत में मिल सकता है
कंपनी की तरफ से जो Honor Gala सेल में लिस्टिंग हुई है उसके मुताबिक, Honor 9N ग्राहकों को कम दाम पर भी मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Honor 9N को सबसे कम 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. महिला दिवस सेल में Honor 9N के 4जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था.
07:59 PM IST