ये स्मार्टफोन हुआ 1000 रुपये सस्ता, बजट में है यह शानदार फीचर्स वाला फोन
Smartphone: दाम में कटौती वाले इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. अब आप इस स्मार्टफोन को महज 10999 रुपये में खरीद सकते हैं. पहले इसकी कीमत 11999 रुपये थी.
64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम में कोई कमी नहीं की गई है.
64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम में कोई कमी नहीं की गई है.
स्मार्टफोन बाजार में ऑनर ब्रांड ने अपने एक फोन Honor 8C की कीमत में 1000 रुपये की कमी कर दी है. इसके 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत घटाई गई है. कंनपी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल ही लॉन्च किया था. दाम में कटौती वाले इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. अब आप इस स्मार्टफोन को महज 10999 रुपये में खरीद सकते हैं. पहले इसकी कीमत 11999 रुपये थी. यहां यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि इस स्मार्टफोन के 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में कोई कटौती नहीं की गई है.
64 जीबी वाले की कीमत
स्मार्टफोन Honor 8C के 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम में कोई कमी नहीं की गई है. इसका दाम अभी भी 12,999 रुपये है. हां अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आप इस स्मार्टफोन पर 4,450 रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस ऑफर में कंपनी 100GB डेटा मुफ्त में दे रही है. इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक से भुगतान करते हैं तो आपको 5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, वहीं अमेजन पे से मासिक किस्त यानी ईएमआई करवाने पर भी आप 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
Honor 8C में ये है खास
6.26-इंच HD+ (1520×720 pixels) डिस्प्ले
डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और रिजॉल्यूशन 1520×720 pixels है.
स्मार्टफोन में 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 632 SoC के साथ 506GPU प्रोसेसर है
फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है
फोटोग्राफी के लिए Honor 8C के बैक पर डुअल कैमरा है.
फोन में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल कैमरा है. सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा है.
सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर
Honor 8C में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड EMIUI 8.2 पर ऑपरेट होता है
TRENDING NOW
08:22 PM IST