बंद होने वाली है Google की ये सर्विस, 1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम
Google अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ को अप्रैल से बंद करने जा रही है. कंपनी ने यूजर्स को बाकायदा संदेश भेजकर सूचित किया है कि वे अपने डाटा डाउनलोड कर लें या फिर उसे आर्काइव में सेव कर लें.
1 अप्रैल से नहीं मिलेगी गूगल की ये सर्विस (फोटो: reuters)
1 अप्रैल से नहीं मिलेगी गूगल की ये सर्विस (फोटो: reuters)
Google अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ को अप्रैल से बंद करने जा रही है. कंपनी ने यूजर्स को बाकायदा संदेश भेजकर सूचित किया है कि वे अपने डाटा डाउनलोड कर लें या फिर उसे आर्काइव में सेव कर लें. गूगल की आर्काइव टीम आपके डाटा को सुरक्षित रखेगी लेकिन अगर आप गूगल प्लस के डाटा को आर्काइव में नहीं रखना चाहते हैं तो उसे वक्त रहते डिलीट कर दें. गूगल ने भी सप्ष्ट कहा है कि वह 2 अप्रैल से यूजर्स का डाटा डिलीट करना शुरू कर देगी. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने गूगल प्लस के डाटा को डिलीट कर सकते हैं.
ऐसे डिलीट करें Google+ का डाटा
- सबसे पहले अपने जीमेल में लॉग-इन करें फिर ऊपर दाहिनी तरफ बने 9 डॉट्स पर क्लिक कर गूगल प्लस चुनें
- गूगल प्लस का अपना अकाउंट खुलने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा कि 2 अप्रैल से आपका गूगल प्लस अकाउंट समाप्त हो जाएगा. गूगल प्लस का कंटेंट डाउनलोड होने में वक्त लगेगा इसलिए 31 मार्च से पहले अपना काम कर लीजिए
- अगर आपके Google+ अकाउंट में जरूरी पोस्ट्स या पिक्चर्स हैं तो उसे डाउनलोड करने के लिए Download all your Google+ data पर क्लिक करें और फिर स्टेप्स फॉलो करें
- अगर Google+ के अकाउंट में जरूरी चीजें नहीं हैं तो आप ऊपर लिखे Delete your Google+ profile पर क्लिक करें और आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें
ऐसे गायब हो जाएगा आपका Google+ अकाउंट
ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें कुछ नियम-शर्तों का जिक्र होगा. इन्हें पढ़ें और पेज के नीचे में लेफ्ट साइड में बने बॉक्स को क्लिक करें. अब सबसे आखिर में राइट साइड में लिखे DELETE GOOGLE+ पर क्लिक कर दें. इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको Google+ के डिलीट होने का मेसेज आएगा और Google+ का लोगो भी गायब मिलेगा.
10:09 AM IST