फेक प्ले स्टोर के खिलाफ Google का बड़ा एक्शन, 27 ऐप्स किया बाहर
क्विक हील सिक्युरिटी लैब ने कहा कि इन ऐप्स को एडवेयर से डिवाइसों को इफेक्ट करने के लिए बनाया गया था और यह यूजर्स को लगातार नकली 'प्ले स्टोर' डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करता था.
अगर कोई नकली गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल कर लेता था, तो यूजर्स को बार-बार फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखते रहते थे.
अगर कोई नकली गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल कर लेता था, तो यूजर्स को बार-बार फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखते रहते थे.
गूगल ने उन 27 ऐप्स को हटा दिया है, जो यूजर्स को नकली प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए उन्हें अट्रैक्ट करते थे. इन फर्जी ऐप्स की पहचान पुणे स्थित क्विक हील टेक्नोलॉजीज ने की थी और गूगल को इसकी जानकारी दी थी. क्विक हील सिक्युरिटी लैब ने कहा कि इन ऐप्स को एडवेयर से डिवाइसों को इफेक्ट करने के लिए बनाया गया था और यह यूजर्स को लगातार नकली 'प्ले स्टोर' डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करता था.
ये ऐप्स यूजर्स को गेम खेलने के लिए गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल करने को कहते थे. अगर कोई ऐसा नहीं करता था, तो यह लगातार इंस्टाल करने का पॉपअप दिखाते रहते थे.
अगर कोई नकली गूगल प्ले स्टोर इंस्टाल कर लेता था, तो यूजर्स को बार-बार फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखते रहते थे. यह ऐप्प बैकग्राउंड में चलता रहता था और जब तक इसे मैनुअली अनइंस्टाल नहीं किया जाता था, यह जबरदस्ती विज्ञापन दिखाता रहता था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
क्विक हील ने कहा कि इन सभी ऐप्स को एक ही डेवलपर एएफएडी ड्रिफ्ट रेसर ने बनाया था और सभी ऐप्स कार रेसिंग गेम श्रेणी के थे.
08:59 PM IST