अब Google देगा आपकी पार्किंग के पैसे, वॉइस कमांड के जरिए मिनटों में होगी पेमेंट
Google New Feature: पार्कमोबाइल के साथ पार्टनरशिप के जरिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करके पार्किंग के लिए पेमेंट करने की यूजर्स को सुविधा मिलेगी. पार्कमोबाइल के साथ इस पार्टनरशिप की पहुंच अभी लिमिटेड है.
Google New Feature: गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लाता रहता है. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए बड़े काम और बेहद फायदेमंद वॉयस पार्किंग फीचर (Voice Parking Feature) लेकर आया है. इसमें यूजर्स को पार्कमोबाइल के साथ पार्टनरशिप के जरिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करके पार्किंग के लिए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी.
बता दें पार्टनरशिप ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में गूगल के दबाव का हालिया उदाहरण है. इसमें Google Maps में बाइकिंग और राइड-हेलिंग को शामिल करना है. इसमें एक डिजिटल को डेवलप करना और वाहनों में अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को इंटीग्रेट करने के लिए व्हीकल मेकर्स के साथ काम करना शामिल है.
बता दें गूगल की मदद से वाहन पार्क करना अब बेहद आसान हो जाएगा. पार्कमोबाइल के साथ इस पार्टनरशिप की पहुंच अभी लिमिटेड है. ऐसे में अगर ये सिग्नल मिलता है कि क्या आने वाला है, तो Google कुछ ही टाइम में पार्नर्स को जोड़ देता है.
TRENDING NOW
वॉयस पार्किंग फीचर बड़ा ही दिलचस्प है. जब भी आप कार पार्क करेंगे, तो आपको गूगल को बोलना होगा, हे गूगल, पार्किंग के लिए पेमेंट कर रहे हैं (Hey Google Parking K Liye payment kar rahe hain). इसके बाद फोन से पेमेंट करने के लिए Google Assistant के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें.
दरअसल Google Pay आपकी वॉयस सुनने के बाद ट्रांजैक्शन को मैनेज करता है. वहीं एंड्रॉयड अपग्रेड यूजर्स को ये ढूंढ निकालने में मदद मिलेगी कि कितना टाइम बचा है. इसके बाद ही Voice Command के साथ टाइम जोड़ा जाएगा. Google को कमांड देकर आपको सिर्फ हे गूगल, Pafrking Status या फिर एक्सटेंड पार्किंग कहना है.
03:09 PM IST