एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google लेकर आया नया अपडेट, बीते 15 मिनट की हिस्ट्री झट से होगी डिलीट
Google New Feature: इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने बीते 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री (Search History) को डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की अनाउंसमेंट कंपनी ने Google I/O 2021 पर दी थी
Google New Feature: गूगल ने हाल ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने बीते 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री (Search History) को डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की अनाउंसमेंट कंपनी ने Google I/O 2021 पर दी थी, जिसके बाद ये साल 2021 के जुलाई महीने में iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया था. लेकिन ऐंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को अब रिलीज किया जा रहा है.
आपको यह फीचर ऐंड्रॉइड फोन के Google ऐप में ‘Delete Last 15 Minutes’ नाम से नजर आएगा. अगर आपके लिए यह लाइव नहीं है तो आपको अपना गूगल ऐप अपडेट करना होगा या फिर थोड़ा इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Google Search: Delete Last 15 Minutes
Google Search का यह फीचर पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए एक क्विक ऑप्शन है. XDA Developers के एक्स एडिटर-इन-चीफ Mishaal Rahmaan ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि यह फीचर अब ऐंड्रॉइड ऐप के लिए भी रोल-आउट हो रहा है. इन्होंने आगे बताया कि इन्हें अपने किसी भी डिवाइस पर यह फीचर नहीं दिखा है, लेकिन इसके बारे में इन्हें टिप मिली है.
हमारे चेक करने पर हमने पाया कि यह फीचर हमारे डिवाइस पर ऐक्टिव है. बाकी यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द ही लाइव हो जाना चाहिए. फीचर लाइव होने के बाद यह आपको क्रोम पर नहीं, बल्कि सिर्फ Google ऐप में नजर आएगा. आपको इस ऐप में ऊपर की तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपको Delete Last 15 Minutes का ऑप्शन मिल जाएगा.
यहां देखें वीडियो
Google इसके अलावा भी आपको हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है. आप चाहें तो पिछले 3 महीने, 18 महीने या फिर 36 महीनों की भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. आप चाहें तो आप अपने अकाउंट की Web & App Activity में जाकर हिस्ट्री को ऑटोमेटिक डिलीट पर भी सेट कर सकते हैं.
11:03 AM IST