लॉकडाउन में अब Google Map आपको बताएगा कि कहां मिल रहा खाना, नाइट शेल्टर का भी मिलेगा एड्रेस
अगर आपको खानेपीने के सामान की परेशानी है तो अब आपकी इस परेशानी को गूगल मैप (Google map) आसानी से हल कर देगा. जी हां अब आप गूगल मैप की मदद से अपने खानेपीने का इंतजाम भी कर सकते हैं.
गूगल मैप (Google map) से सर्च करें अपने आसपास के शेल्टर हाउस.
गूगल मैप (Google map) से सर्च करें अपने आसपास के शेल्टर हाउस.
कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इस लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान आम जनता को सरकार की ओर से सब्जियों और अनाज की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके बाद भी अगर आपको खानेपीने के सामान की परेशानी है तो अब आपकी इस परेशानी को गूगल मैप (Google map) आसानी से हल कर देगा. जी हां अब आप गूगल मैप की मदद से अपने खानेपीने का इंतजाम भी कर सकते हैं.
खाने-पीने और शेल्टर को भी कर पाएंगे सर्च
इस समय लोग इस दुविधा में हैं कि उनके आस-पास कहां-कहां खाना मुहैया करवाया जा रहा है और कहां-कहां नाइट शेल्टर की व्यवस्था की गई है. अगर आपको भी इस बात की टेंशन है तो आप गूगल मैप की मदद से इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. गूगल ने कहा कि गूगल ब्राउजर में भारत के 30 शहरों में की फूड शेल्टर और नाइट शेल्टर के स्थानों की जानकारी मुहैया करवाई गई है.
गूगल मैप करेगा मदद
आप गूगल मैप की मदद से अब आसानी से अपने घर के आसपास खानेपीने की दुकानें और शेल्टर को सर्च कर सकते हैं. गूगल मैप में यूजर्स चुटकियों में इन दोनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं:-
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के ब्राउजर पर Google Map ओपन करना होगा.
- यहां आपको Search के ऑप्शन पर जाना हैं.
- इसके बाद फूड शेल्टर के लिए ‘Food shelters और city name’ एंटर करें.
- इसके अलावा नाइट शेल्टर के लिए ‘Night shelters और city name’ एंटर करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर इन दोनों से जुड़े एड्रेस सामने आ जाएंगे.
- आप अब इन जगहों पर जाकर सामान खरीद सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा गूगल
इस प्रोसेस को करने के बाद आप आसानी से गूगल मैप पर फूड और शेल्टर के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप गूगल सर्च पर लोकेशन के साथ में फूड या फिर शेल्टर भी टाइप कर सकते हैं. इसको टाइप करने के बाद यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. Google इनकी जानकारी देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
01:03 PM IST