सरकार ने दी चेतावानी, खतरे में है Google Chrome का ये वर्जन, इन स्टेप्स से तुरंत करें अपडेट
Google Chrome Warning: गूगल क्रोम में बड़ी कमजोरी! सरकारी ने चेतावनी जारी कर कहा है कि हैकर जानकारी चुरा सकते हैं, सिस्टम ठप कर सकते हैं. डेस्कटॉप यूजर तुरंत क्रोम अपडेट करें.
)
Google Chrome Warning: गूगल क्रोम यूजर्स ध्यान दें! भारत सरकार ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के अनुसार, क्रोम में कई खतरनाक कमजोरियां पाई गई हैं, जिसका फायदा उठाकर हैकर दूर बैठे ही आपके कंप्यूटर पर मनचाहा कोड चला सकते हैं, जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं. साथ ही आपके सिस्टम को ठप (DoS अटैक) भी कर सकते हैं. CERT-IN ने कहा है कि डेस्कटॉप पर क्रोम इस्तेमाल करने वाले सभी लोग जल्द ही अपना क्रोम अपडेट कर लें.
इन यूजर्स को है सबसे ज्यादा खतरा
CERT-IN के मुताबिक DoS अटैक में आपका कंप्यूटर या नेटवर्क इतना ज्यादा ट्रैफिक झेलता है कि वह काम करना बंद कर देता है. विंडोज (Windows) और मैक (Mac) के लिए: 134.0.6998.88/.89 से पहले के सभी वर्जन और लिनक्स (Linux) के लिए 134.0.6998.88 से पहले के सभी वर्जन प्रभावित हैं. सरकार ने सभी क्रोम यूजर्स को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें.
इन स्टेप्स से इंस्टॉल करें अपडेट
क्रोम ब्राउजर के टॉप राइड साइड में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. इसके बाद 'Settings' पर जाएं. नीचे स्क्रॉल करें और 'Help' पर माउस रखें. आपके सामने एक नया मेनू खुलेगा, उसमें 'About Google Chrome' चुनें. एक नया टैब खुलेगा, जिसमें क्रोम का वर्जन दिखेगा. अगर कोई अपडेट होगा, तो ब्राउजर खुद ही दिखा देगा और डाउनलोड/इंस्टॉल करने का विकल्प देगा. कई बार अपडेट इंस्टॉल करने के बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट करना पड़ता है.
Chrome OS के लिए जारी की थी चेतावनी
TRENDING NOW
CERT-IN ने इससे पहले दस्तावेज जारी किया था, जिसके अनुसार ChromeOS (जो Chromebook में इस्तेमाल होता है) में कई कमज़ोरियां पाई गई हैं. इन कमजोरियों के कारण हैकर आपके क्रोमबुक में घुसकर आपकी जासूसी कर सकते हैं या उसे नुकसान पहुँचा सकते हैं. साइबर सिक्युरिटी संस्था के मुताबिक ये खतरा मैकबुक, पीसी या लैपटॉप पर क्रोम चला रहे यूजर्स को है. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये ज्यादा खतरनाक नहीं है.
07:21 PM IST