Samsung Galaxy Book 3 सीरीज के लैपटॉप हुए शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy Book 3 Series: Samsung Galaxy Book 3 Pro को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है - 14 इंच और 16 इंच. वहीं Galaxy Book 3 Pro 360 का एक ही स्क्रीन साइज लॉन्च किया गया है, जो की 16 इंच का हैं.
Samsung Galaxy Book 3: Samsung Galaxy Unpacked Event 2023 में न्यू जनरेशन की लैपटॉप सीरीज लॉन्च की गई हैं. सैमसंग ने आपने Galaxy Books सीरीज के नेक्स्ट मॉडल्स को लॉन्च किया हैं. इस सीरीज में तीन लॅपटॉप शामिल हैं- Galaxy Book 3 Pro, Galaxy Book Pro 360 और Galaxy Book 3 Ultra. Samsung के लैपटॉप की इस नई सीरीज में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ ये लैपटॉप Windows 11 को सपोर्ट करेंगे और ये 13तह Gen प्रोसेसर के साथ आएंगे. आइए जानते है इस नई सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Samsung Galaxy Book 3 Pro और Book 3 Pro 360 के फीचर्स
- स्क्रीन साइज: Samsung Galaxy Book 3 Pro को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है - 14 इंच और 16 इंच. वहीं Galaxy Book 3 Pro 360 का एक ही स्क्रीन साइज लॉन्च किया गया है, जो की 16 इंच का हैं.
- डिस्प्ले: इन दोनों ही लैपटॉप में 3K रेसोल्यूशन (2880 * 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता हैं.
- प्रोसेसर: इन दोनों लैपटॉप में Intel 13th Gen Core i5 और Core i7 प्रोसेसर मिलता हैं.
- ग्राफ़िक्स कार्ड: इन लैपटॉप में Intel Xe ग्राफिक्स कार्ड इनबिल्ट हैं.
- कलर: दोनों लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं. एक Beige और दूसरा Graphite.
- स्टोरेज: दोनों लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 8GB/16GB/32GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB/1TB SSD के ऑप्शन दिए गए हैं.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं.
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं. ये दोनों लैपटॉप 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.
- चार्जिंग: इन दोनों लैपटॉप में 65W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं.
- कैमरा: इन दोनों लैपटॉप में FHD 1080p कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy Book 3 Ultra में कंपनी की तरफ से S-Pen का सपोर्ट दिया गया हैं.
Samsung Galaxy Book 3 Pro के 14 इंच वाले मॉडल में 63 Wh की बैटरी है और 16 इंच वाले लैपटॉप में 76 Wh की बैटरी दी गई हैं.
Take notes, sketch or edit photos and videos - the S pen allows for easier and more accurate control than ever before. #GalaxyBook3Pro360 #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
Learn more: https://t.co/IwKHR5XAl5
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Galaxy Book 3 Ultra के फीचर्स
- डिस्प्ले: सैमसंग ने अपने इस प्रीमियम लैपटॉप में 16 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी हैं. इसका रेसोल्यूशन 3K (2880 * 1800) हैं.
- प्रोसेसर: ये लैपटॉप दो प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया हैं. एक 13th Gen Intel Core i7 और दूसरा Core i7.
- ग्राफ़िक्स: इस लैपटॉप में ग्राफ़िक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4050 और GeForce RTX 4070 दिया गया है.
- स्टोरेज: इस लैपटॉप को 6GB/32GB LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलेगा और साथ ही, स्टोरेज के लिए 512GB/1TB SSD दिया गया है.
- बैटरी: इस लैपटॉप में 76Wh की बैटरी है और 100W USB Type C चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं.
- कलर: इस लैपटॉप को Graphite कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं.
- कनेक्टिविटी: समें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: इस लैपटॉप में Windows 11 का सपोर्ट हैं.
- कैमरा: इस लैपटॉप में FHD रेसोल्यूशन वाला कैमरा हैं.
Whether you’re gaming, streaming movies or editing images, the high-resolution display offers bright, crisp visuals that make every bit of content come alive. #GalaxyBook3Ultra #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 1, 2023
Learn more: https://t.co/iBZRAynliH pic.twitter.com/Z7gDr1393x
क्या है इन लैपटॉप की कीमत?
Samsung Galaxy Book3 Pro की शुरुआती कीमत 1449 डॉलर, लगभग 1,18,846 रुपए हैं. Samsung Galaxy Book3 Pro 360 की शुरुआती कीमत 1899 डॉलर, लगभग 1,55,846 रुपए हैं. वहीं, Galaxy Book3 Ultra की शुरूआती कीमत 2,399 डॉलर, लगभग 1,96,830 रुपए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:45 PM IST