Best laptops under 30000: ऑफिस यूज के लिए जबरदस्त हैं ये टॉप-5 लैपटॉप, सस्ते में मिलेंगी शानदार स्पेसिफिकेशंस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Oct 09, 2022 06:28 PM IST
Best laptops under 30000: अगर आप बेसिक यूज के लिए एक अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं, तो इस स्टोरी में वो आपको मिल जाएंगे. हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे. इन सभी लैपटॉप्स की कीमत 30,000 रुपए से कम है. ये आपकी बेसिक जरूरतों को भी पूरा करेंगे. आइए जानते हैं इनकी खासियत.
1/5
Redmi Book 15
शाओमी का यह लैपटॉप ऑफिशियल वेबसाइट पर 30,000 से ज्यादा की कीमत के साथ लिस्ट है. लेकिन आप इस लैपटॉप को शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा से केवल 27,890 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो रेडमी बुक 15 में 8GB RAM, 256GB की स्टोरेज और 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा लैपटॉप में UHD ग्राफिक कार्ड के साथ Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है.
2/5
ASUS Vivobook 14
TRENDING NOW
3/5
Acer Aspire 3
4/5