बिग बिलियन डे: फ्लिपकार्ट पर 1 घंटे में बिके 10 लाख स्मार्टफोन, टूटा पिछला रिकॉर्ड
चल रहे त्योहारी सीजन के इस सेल में बिक्री ने पिछले साल के आंकड़े 1.5 अरब डॉलर को पार कर लिया है
भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग बिलियन डे सेल चल रहा है. इस सेल में बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. गुरुवार को फ्लिपकार्ट पर पहले एक घंटे में ही करीब 10 लाख मोबाइल फोन बिक गए. कंपनी ने कुल 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री सिर्फ इतने मोबाइल फोन के रूप में की है. बेंगलुरु की कंपनी फ्लिपकार्ट में अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने हाल में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
फ्लिपकार्ट का यह भी दावा है कि उसने गुरुवार को पूरे दिन मिलाकर कुल 30 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की है. कुल बिक्री पिछले साल के पहले दो दिनों की कुल 4300 करोड़ रुपये के पार चली जाएगी. इसी तरह अमेजन इंडिया का भी कहना है कि योजना के तहत ही उसकी भी सेल जारी है और हम आगे बढ़ रहे हैं. पेटीएम मॉल ने हाल में अपने प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ यूजर के विजिट करने की बात कही है.
पिछले साल की बिक्री से आगे
रेडसीर के मुताबिक, चल रहे त्योहारी सीजन के इस सेल में बिक्री ने पिछले साल के आंकड़े 1.5 अरब डॉलर की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है, इसमें मोबाइल फोन की 800 मिलियन डॉलर मूल्य की बिक्री पहले दो दिनों में हुई है. एक अन्य विश्लेषक ने यह आंकड़ा 1 से 1.5 अरब डॉलर रखा है. कुल ई-कॉमर्स बाजार में फ्लिपकार्ट आगे है, लेकिन अमेजन भी उसे कड़ी टक्कर दे रही है. दोनों के बीच की दूरी अब ज्यादा नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
18 प्रतिशत महंगा हुआ मोबाइल फोन
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की सीनियर डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन ने कहा कि हमने एक घंटे में करीब 10 लाख मोबाइल फोन बेचे औरर दिनभर में 30 लाख फोन बिके. यह बिक्री भारत में अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. काउंटर प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक, बिक्री में मोबाइल फोन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और फोन की औसतन कीमत बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक पाई गई. इसी तरह अमेजन ने बताया कि देश में चार में से तीन स्मार्टफोन बुधवार को खरीदे गए.
01:46 PM IST