कोरोना को लेकर सतर्क हुआ Facebook, अब से सभी को मिलेगी अधिकारिक जानाकरी
देश में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं, आजकल सोशल मीडिया पर भी कोरोना को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है तो इस तरह की पोस्ट पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने बड़ा फैसला लिया है.
फेसबुक कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़ी ‘‘आधिकारिक’’ जानकारी पोस्ट करेगा.
फेसबुक कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़ी ‘‘आधिकारिक’’ जानकारी पोस्ट करेगा.
देश में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं, आजकल सोशल मीडिया पर भी कोरोना को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है तो इस तरह की पोस्ट पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने बड़ा फैसला लिया है.
ऑफिशियल जानकारी पोस्ट करेगा फेसबुक
फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर गलत सूचनाओं के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए यूजर फीड के शीर्ष पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़ी ‘‘आधिकारिक’’ जानकारी पोस्ट करेगा. अग्रणी सोशल नेटवर्क ने बुधवार को कहा कि पृथक रह रहे लोगों के व्हाट्सऐप पर अधिक वॉयस और वीडियो कॉल करने के कारण उसने व्हाट्सएप की क्षमता लगभग दोगुनी कर दी है.
जुकरबर्ग ने दी जानकारी
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कि सेवाएं सुचारू रूप से चलें क्योंकि साफ तौर पर यह ऐसा समय है जब लोग एक-दूसरे से संपर्क में रहना चाहते हैं.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका यूरोप में होगा शुरू
स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिलकर सूचना केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जो अमेरिका और यूरोप में शुरू किया जाएगा और फिर अन्य स्थानों पर भी इसे विस्तार देने की योजना है. जुकरबर्ग के अनुसार, सूचना केंद्र में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों, मशहूर हस्तियों की जानकारी और अन्य प्रेरणादायक तरीके दिखाए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जुकरबर्ग ने दी जानकारी
जुकरबर्ग फेसबुक के उन कर्मचारियों में शामिल हैं जो घर से काम कर रहे हैं. अपनी डॉक्टर पत्नी प्रिसिला और बच्चों के साथ घर से काम कर रहे जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हर किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करना और फिर मेरे खुद का ऐसा न करना अच्छा होगा.’’
06:32 PM IST