Whatsapp और Instagram का बदल जाएगा नाम! Play स्टोर से हो सकेगा डाउनलोड
Facebook: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का एकीकरण किया जाएगा. दोनों ऐप्स के ये नए नाम एप्पल एप स्टोर और गुगल प्ले स्टोर दोनों पर दिखाई देंगे.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से अपना नाम जोड़ रहा है.(रॉयटर्स)
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से अपना नाम जोड़ रहा है.(रॉयटर्स)
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स को इंटीग्रेटेड करने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से अपना नाम जोड़ रहा है. द इन्फोर्मेशन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम जल्द ही 'इंस्टाग्राम फ्रॉम फेसबुक' और व्हाट्सऐप का नाम बदल कर 'व्हाट्सऐप फ्रॉम फेसबुक' बन जाएगा. दोनों ऐप्स के ये नए नाम एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर दिखाई देंगे.
एक प्रवक्ता के बयान के अनुसार, "हम उन उत्पादों और सेवाओं के बारे में स्पष्ट होना चाहते हैं जो फेसबुक का हिस्सा हैं." रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के कर्मचारियों को हाल ही में इस बदलाव के बारे में सूचित किया गया था. यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) इसकी जांच कर रहा है कि फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का अधिग्रहण क्यों किया गया.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एफटीसी यह पता लगाना चाहती है कि कहीं सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक को चुनौती मिलने से पहले ही वह अपने समर्थ सोशल मीडिया प्रतिद्वंदी को नष्ट तो नहीं करना चाहता. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का एकीकरण किया जाएगा.
05:12 PM IST