Dyson Purifier Cool Gen1 Review: पोल्यूशन की मार के बीच साफ-सुथरी सांस का इंतजाम, जानिए इस पैसा वसूल Air Purifier की खूबियां
Dyson Purifier Cool Gen1 Review: कमाल की टेक्नोलॉजी है, साफ और सुथरी हवा. ये फील दी मुझे Dyson के Air Purifier Cool Gen1 ने. ये काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है. खास बात ये है कि इसे किसी भी टेंपरेचर पर सेट कर सकते हैं. किसी भी कौने में रख सकते हैं. जानिए क्या है इसमें ऐसा खास?.
Dyson Purifier Cool Gen1 Review: बढ़ते पोल्यूशन और खराब हवा ने लोगों को मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं इससे काफी लोगों के फेफड़े भी काफी खराब हुए हैं. ऐसे में लोग सोचते हैं घर जाकर इस खराब हवा से राहत मिलेगी, लेकिन क्या आपको पता है घर में सबसे ज्यादा खराब हवा घुसती है. आपको घर में भी अच्छी हवा नहीं मिल पा रही है. लेकिन ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो मार्केट में अपने Air Purifier उतार चुकी हैं. उनमें से एक है शानदार-दमदार Dyson का Air Purifier Cool Gen1. इसे आप अपने घर में कहीं भी किसी भी कोने में फिट कर सकते हैं. Dyson के पहले ग्लोबल एयर क्वालिटी कनेक्टेड डेटा प्रोजेक्ट की तरफ से हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, चीन, तुर्की, UAE और दक्षिण कोरिया के बाद भारत में PM2.5 का स्तर पहली बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर दर्ज किया गया.
यूज करने के बाद का पहला रिएक्शन
कमाल की टेक्नोलॉजी है, साफ और सुथरी हवा. ये फील दी मुझे Dyson के Air Purifier Cool Gen1 ने. ये काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है. खास बात ये है कि इसे किसी भी टेंपरेचर पर सेट कर सकते हैं. किसी भी कौने में रख सकते हैं. Cool Gen 1 का सबसे खास और मेन काम है साफ हवा का फैंकना, जो ये बहुत अच्छे से करता है. जितना सुंदर ये दिखता है उतनी ही अच्छी तरह परफॉर्म भी करता है. लेकिन क्या कीमत- ₹33,900 के मुकाबले ये आपकी जरूरतों को पूरा करता है? चलिए जानते हैं कितना पावरफुल है ये Air Purifier और क्या आपको खरीदना चाहिए?
खासियत?
ये स्मार्ट मशीन काफी लाइटवेट है. यानी आप इसे एक रूम से दूसरे रूम में शिफ्ट कर सकते हैं. Dyson के दूसरे Air Purifier's के मुकाबले Cool Gen1 काफी लंबा और पतला है. इसकी डिजाइन पूरी Cylinder वाली फील देता है, जो कि काफी यूनीक है. इस Purifier से धूल-मिट्टी, PM2.5, PM10 का पता लगाने के बाद उसे जड़ से मिटाया जा सकता है. (Best Air Purifier in India) ये कोर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें सील्ड HEPA (High Efficiency Particulate Air) फिल्टर हैं, जिसकी मदद से 0.1 माइक्रोन जितने छोटे अल्ट्राफाइन पार्टिकल्स को 99.95% तक कैप्चर किया जा सकता है. इसका मतलब है कि जो अंदर जाता है वो अंदर ही रहता है. इसके अलावा, एडवांस फिल्ट्रेशन सिस्टम में HEPA H-13-ग्रेड फिल्ट्रेशन और एक्टिवेटेड कार्बन शामिल हैं, ताकि अल्ट्रा-फाइन पार्टिकल्स, एलर्जी, बैक्टीरिया और वायरस को कैप्चर किया जा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़ा कम्फर्ट देता है रिमोट
इस Air Purifier के साथ एक रिमोट मिलता है, जो इस प्यूरिफायर को काफी एडवांस बनाता है. ये रिमोट काफी छोटा और हैंडी है. ये सारे फंक्शंस को एक साथ कंट्रोल करने की पावर देता है. इसकी मदद से आप आराम से इसे कंट्रोल-ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें पावर ऑफ, घटाने-बढ़ाने, नाइट मोड, ऑटो मोड जैसे कई ऑप्शंस हैं. (Under Budget Air Purifier) यानी पूरे कम्फर्ट के साथ लेटे-लेटे भी आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस रिमोट के खोने ही टेंशन नहीं है. Air Purifier के टॉप पर मैग्नेट लगी है, जिसकी मदद से ये वहां फिक्स हो जाता है, यानी इसे आपको सोफे-टेबल के नीचे ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब चलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इसमें दी हुई स्क्रीन की ओर.
स्क्रीन में दिखाई देते हैं सारे फंक्शंस
इस प्यूरिफाइयर की सुंदरता को सबसे ज्यादा बढ़ाती है इसकी छोटी सी स्क्रीन. इसमें एक LCD स्क्रीन है, जो रियल टाइम में लेवल्स को दिखाती है. इसकी डिस्प्ले में एक ऑटोमेटिक फिल्टर अलर्ट सिस्टम भी दिखाई देता है, जो फिल्टर बदलने की जरूरत होने पर यूजर्स को अलर्ट देता है. (Dyson Products Under 35,000) इसके अलावा Purifier का रीयल-टाइम इनडोर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) LCD स्क्रीन पर दिखाई देता है.
खास बात ये है कि अगर आपको नींद आ रही है, तब भी आप साफ हवा में सोना चाहते हैं, तो आप इसके Night Mode को एक्टिवेट कर सकते हैं. नाइट मोड से काफी फायदा होता है, फैन-मोटर की आवाज पूरी तरह से कम कर देता है और LCD स्क्रीन की ब्राइटनेट Low कर देता है. साथ ही इसमें Sleep Timer भी है. यानी आप चाहते हैं कि अगले 2 घंटे के लिए ये चले तो आप 2 घंटे के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं. टाइम खत्म होने के बाद Purifier अपने आप बंद हो जाएगा.
फिल्टर्स को कर सकते हैं आसानी से चेंज
परफॉर्मेंस के बाद बात करते हैं इसके फिल्टर्स की. इस Air Purifier में Cylindrical शेप में फिल्टर्स लगे हुए हैं. आप बटन प्रेस करके आसानी से फिल्टर्स को निकाल कर साफ और चेंज भी कर सकते हैं. Cool Gen1 के अंदर दो तरह के फिल्टर्स हैं- HEPA फिल्टर्स, जो हवा साफ करते हैं और दूसरे कार्बन फिल्टर्स, जो हवा से एलर्जी दूर करते हैं.
एग्जांपल....
Just some context: अस्थमा के पेशेंट होने की वजह से DELHI NCR जैसे शहर में सांस लेना काफी मुश्किल है. ऑफिस एनवायरमेंट में तो आप एडजस्ट कर सकते हैं, क्योंकि अंदर फिल्टर्ड हवा आती है. लेकिन जब बात घर की आती है, तो वहां दिक्कत होती है. क्योंकि बाहर से ज्यादा आजकल घर में खराब हवा घूमती है. इस बार की सर्दियों में सबसे ज्यादा पोल्यूशन दर्ज किया गया, जिसकी वजह से काफी लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई. अगर आपके घर में कोई अस्थमा का पेशेंट है और उन्हें ऐसे प्रदूषित शहर में सांस लेना मुश्किल हो रहा है तो आप इस Air Purifier को जरूर ट्राई कर सकते हैं.
मेरा फैसला (Should you buy it?)
इस बात से आप इंकार नहीं कर सकते कि Dyson के प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं. लेकिन यकीन मानिए Dyson का Cool Gen1 वाकई में काफी कूल और पैसा वसूल Air Purifier है. बस आपको एक बार इन्वेस्ट करना है, ताकि आपका सालाना बीमारियों पर आने वाला 2 से 3 लाख वाला खर्चा 32,900 में निपट जाए. परफॉर्मेंस, डिजाइन और प्योरिटी के मामले में इस Air Purifier ने हमारा काफी ख्याल रखा. साथ ही अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं तो आपको ये Air Purifier जरूर ट्राई करना चाहिए.
12:41 PM IST