सावधान! खतरनाक Drinik Android Virus बैंकिंग डिटेल्स कर रहा चोरी, SBI सहित कई बैंकों के कस्टमर्स निशाने पर
साल 2016 में रिपोर्ट किए गए Drinik Android Virus ने एक बार फिर से वापसी की है. ये वायरस करीब 18 इंडियन बैंक को टारगेट कर रहा है. ये पुराने मैलवेयर का एडवांस्ड वर्जन है.
Drinik Malware एक Android Virus है जो कि करीब 18 से ज्यादा बैंकों के कस्टमर्स को टारगेट कर रहा है. ये वायरस सबसे पहले साल 2016 में सामने आया था. साल दर साल ये वायरस और भी ज्यादा ताकतवर और डेवलप होता जा रहा है. बीते साल CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने भी एक एडवाइजरी जारी कर यूजर्स को सचेत किया था. तब इस वायरस ने करीब 27 बैंकों के कस्टमर्स को निशाना बनाया था. तब से अब तक इस मैलवेयर में कई बदलाव हुए हैं और अब ये वायरस पहले से ज्यादा ताकतवर बताया जा रहा है. हाल ही में Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि इस बार ये Malware एक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) के ऐप की तरह एक्ट कर रहा है. लेकिन असल में ये एक नकली मैलवेयर वाला ऐप है. आपको बता दें इस मैलवेयर के पुराने वर्जन सिर्फ मैसेज पढ़ने और डाटा चुराने के लिए बने थे लेकिन अब नए वर्जन में फिशिंग अटैक के जरिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कीलॉगिंग, ऐप डाउनलोड करना, इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक करना, लॉग इन क्रेडेंशियल चोरी करना जैसे कई फीचर्स हैं.
हूबहु Income Tax App की तरह दिखता है मैलवेयर
ये मैलवेयर बिलकुल इनकम टैक्स ऐप की तरह दिखता है, यहां तक कि असली लोगो भी आईडी के तौर पर चोरी किया गया है. ये ऐप दिखने में इतना असली था कि कई लोगों ने इसे असली इनकम टैक्स ऐप समझ कर डाउनलोड भी कर लिया. इसके बाद ये फोन में जगह बनाते ही गूगल प्ले प्रोटेक्ट को डिसएबल कर देता है. और आपके मैसेज का एक्सेस ले लेता है. इसके बाद यूजर्स को एक पॉप अप मैसेज रिसीव होता है जिसमें ये क्लेम किया जाता है कि यूजर को कुछ मिसकैलकुलेशन होने के चलते टैक्स अमाउंट वापिस किया जाना है. लुभावने मैसेज में फंस कर कई लोग यहां अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर कर देते हैं. अब क्योंकि आपके फोन में कम्पलीट एक्सेस ये ऐप पहले ही ले चुका होता है पैसों का लेन-देन करना इसके लिए और भी आसान हो जाता है.
कैसे रहें सेफ
1. हमेशा प्ले स्टोर से वेरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें.
2. ऐप और लॉक स्क्रीन पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें.
3. अनजान नंबर से रिसीव हो रहे लिंक पर कभी क्लिक न करें.
4. चेक करें कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट इनेबल्ड हो.
5. सभी ऐप्स को ऑल परमिशन न दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST