राशन की कालाबाजारी पर लगेगी रोक, डिजिटल कार्ड के बाद अब EPOS सर्विस शुरू
डिजिटल राशन कार्ड के बाद अब सरकार EPOS सेवा शुरू करने जा रही है. EPOS में नए कार्ड के लिए उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट भी देने होंगे.
EPOS मशीन में उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट अपलोड होने से उसका पूरा हिसाब-किताब खाद्य विभाग के दफ्तर में पहुंच जाएगा. (Photo- Zeebiz/ Shriram)
EPOS मशीन में उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट अपलोड होने से उसका पूरा हिसाब-किताब खाद्य विभाग के दफ्तर में पहुंच जाएगा. (Photo- Zeebiz/ Shriram)
डिजिटल राशन कार्ड के बाद अब सरकार EPOS (Electronic Point of Sale) सेवा शुरू करने जा रही है. EPOS में नए कार्ड के लिए उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट भी देने होंगे. इसके बाद राशन की दुकान (Fair price Shop) में उपभोक्ता के कार्ड के साथ आधार (Aadhaar) भी जोड़ना होगा.
EPOS मशीन में उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट अपलोड होने से, जब भी वह राशन लेने जाएगा तो इसका पूरा हिसाब-किताब खाद्य विभाग के दफ्तर में पहुंच जाएगा. इससे एक फायदा होगा कि अब राशन की कालाबाज़ारी नहीं होगी. ईपीएस मशीन पर फिंगरप्रिंट अपलोड करना जरूरी कर दिया गया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कह दिया था कि दिसंबर के महीने तक इस व्यवस्था को लागू करना होगा. अभीतक पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले को लागू नहीं किया है. लेकिन, जब केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल (West Bengal) को सब्सिडी बंद करने की बात कही तो राज्य सरकार ने फौरन इस पर एक्शन लिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें Zee Business LIVE TV
पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक ने बताया कि इससे सरकार को ही फायदा मिलेगा. इस तकनीक से यह पता चलेगा कि किसको राशन मिला है और किसको नहीं मिला. डिजिटल राशन कार्ड से आम जनता को भी फायदा होगा.
02:31 PM IST