लॉकडाउन में बढ़ी Data की डिमांड, दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को दिया यह निर्देश
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय बंद के मद्देनजर बढ़ी मांग की निगरानी कर रही है तथा डेटा और वॉयस सेवाओं की मांग में आई तेजी की भरपाई करने को लेकर आश्वस्त है.
पिछले कुछ दिनों में डाटा का उपयोग लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है. (रॉयटर्स)
पिछले कुछ दिनों में डाटा का उपयोग लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है. (रॉयटर्स)
दूरसंचार विभाग (DoT) ने राष्ट्रीय लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर इंटरनेट या डेटा (Data) की बढ़ी मांग की पूर्ति के लिये आवश्यक अतिरिक्त स्पेक्ट्रम को लेकर दूरसंचार कंपनियों को वायरलेस नियोजन आयोग को जानकारी देने को कहा. उद्योग जगत के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों में रहने से डेटा की मांग बढ़ी है. कंपनियों ने इस बढ़ी मांग की पूर्ति के लिये दूरसंचार विभाग से अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की मांग की है.
उद्योग जगत के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर दी जानकारी में कहा कि दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को कहा है कि वह सर्किल के आधार पर अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की जरूरत के बारे में वायरलेस आयोग को बतायें. विभाग उसके बाद आवंटन के बारे में फैसला करेगा.
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय बंद के मद्देनजर बढ़ी मांग की निगरानी कर रही है तथा डेटा और वॉयस सेवाओं की मांग में आई तेजी की भरपाई करने को लेकर आश्वस्त है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों के मुताबिक, सरकार के कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए किए गए उपायों के बाद से पिछले कुछ दिनों में डाटा का उपयोग लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा है. मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनियों के संगठन सीओएआई (COAI) ने हाल में मोबाइल उपभोक्ताओं से डाटा नेटवर्क का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया ताकि आवश्यक सेवाएं संचार ढांचे पर आसानी से चल सकें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन में बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसके अलावा घर में अधिक समय बिताने की वजह से घरों में यूजर अधिक डेटा की खपत कर रहे हैं. ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियों से डेटा की डिमांड में तेजी आई है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह डिमांड बनी रहेगी.
10:22 PM IST