Facebook की इस सेटिंग से बचा सकते है मोबाइल डेटा, जानिए कैसे करता है काम
कोरोना वायरस (Coronavirus) के लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो फेसबुक (Facebook) का यूज सबसे ज्यादा देखा गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो फेसबुक (Facebook) का यूज सबसे ज्यादा देखा गया है. क्योकि ये ऐप यूजर्स को चैटिंग से लेकर पोस्ट करने तक की हर सुविधा देता है. साथ ही दुनिया भर के लोगों को एक साथ कनेक्ट रखने में भी काम करता है. फेसबुक दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म के मुकाबले अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा एन्गेज रखता है.
फेसबुक में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली चीजों में कंटेंट और वीडियों है, जिसके लिए लोग इस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते है. इसी में एक फीचर जिससे यूजर को सबसे ज्यादा परेशानी होती है वो ऑटोप्ले वीडियो फीचर है. इस फीचर से एक वीडियो देखने के बाद अपने आप दूसरे वीडियो प्ले हो जाता है. इससे डेटा की ज्यादा यूसेज़ होती है साथ ही यूजर भी परेशान होता है. लेकिन इस प्रॉबल्म को सॉल्व भी किया जा सकता है. फेसबुक की सेटिंग्स में जाकर इसे ऑफ कर सकते है.
डेस्कटॉप फेसबुक पर ऐसे करें फीचर को ऑफ
TRENDING NOW
ऑटो प्ले वीडियो को ऑफ करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं. मेन्यू में Videos के ऑप्शन पर क्लिक करें. जहां Auto-Play Videos का ऑप्शन मिलेगा. इसमें डिफॉल्ट की जगह NO सेलेक्ट करना होगा,इसके बाद आपके फेसबुक पर ऑटो वीडियो प्ले होना बंद हो जाएगा.
स्मार्टफोन पर ऐसे ऑफ करें
सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें, उसके बाद नीचे बार में दिए गए मेन्यू पर क्लिक करें. फिर Settings & Privacy पर जाकर Settings पर क्लिक करें. इसके बाद Media and Contacts में जाएं और Videos and Photos पर टैप करें. इसके बाद Autoplay पर क्लिक करें इसमें On Mobile Data and Wi-Fi Connections, On Wi-Fi Connections Only और Never Autoplay Videos जैसे तीन ऑप्शन दिखेंगे. जिसमें से Never Autoplay Videos सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपके ऐप पर वीडियोज ऑटो प्ले नहीं होंगे.
02:24 PM IST