Redmi Note 9 पर कोरोनावायरस का साया, शाओमी ने लॉन्च इवेंट न करने का लिया फैसला
Coronavirus impact: शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने जारी अपने बयान में कहा है कि हमारे लिए इवेंट को टालने का फैसला करना आसान नहीं था, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हमने इस इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है.
रेडमी नोट 9 के रीयर में चार कैमरों का सेटअप होगा. यह सेटअप चतुर्भुज आकार में होगा.(रॉयटर्स)
रेडमी नोट 9 के रीयर में चार कैमरों का सेटअप होगा. यह सेटअप चतुर्भुज आकार में होगा.(रॉयटर्स)
Coronavirus impact: चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नई दिल्ली में Redmi Note 9 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर की वजह से टाल दिया है. शाओमी इसे 12 मार्च को भारत में एक इवेंट के जरिये पेश करने वाली थी. कंपनी ने कहा है कि वह नए स्मार्टफोन अब ऑनलाइन ही लॉन्च करेगी. यह लॉन्च कंपनी की वेबसाइट mi.com और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करेगी. कंपनी ने मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा में दो स्कूल में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज के सामने आने के बाद यह घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वह मार्च में ऑन ग्राउंड कोई इवेंट नहीं करने जा रही है.
शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने जारी अपने बयान में कहा है कि हमारे लिए इवेंट को टालने का फैसला करना आसान नहीं था, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हमने इस इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है. कंपनी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हमारे फैंस, पार्टनर्स और कर्मचारी इस भयंकर कोरोनावायरस से दूर रहें. कंपनी ने कहा है कि रेडमी नोट के आगे होने वाले लॉन्च के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें.
Important update.
— Mi India #108MP IS COMING! (@XiaomiIndia) March 3, 2020
Due to recent reports of COVID-19 #CoronaOutbreak in certain parts of the country, we've decided not to host product launch events on-ground in March.
This is keeping in mind the safety of our fans, media friends, employees & partners.
Please stay safe.🙏 pic.twitter.com/ZgPwXS6Rgu
कंपनी ने एक दिन पहले ही 2 मार्च को Redmi Note 9 को लॉन्च करने की तारीख सार्वजनिक की थी और इसमें एक टीजर भी जारी किया था. टीजर से पता चलता है कि रेडमी नोट 9 के रीयर में चार कैमरों का सेटअप होगा. यह सेटअप चतुर्भुज आकार में होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन में पंचहोल कैमरा होगा जो सेल्फी के लिए इस्तेमाल होगा. टीजर से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस हैंडसेट में कैमरे पर खास फोकस किया है. यूजर को फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराने की तैयारी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रेडमी नोट 9 के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस को लेकर हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. टीजर में USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल के साथ हेडफोन जैक का आभास हो रहा है. फोन का बैक पैनल इसके पिछली पीढ़ी के Redmi Note 8 Pro की तरह ही लग रहा है.
04:54 PM IST