कोरोना के कहर से बचना है तो पैसों को न लगाए हाथ, अपनाएं ये तरीका
डिजिटल सिस्टम से पेमेंट करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इसलिए बिना किसी जोखिम के साथ लोग डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट यूजर्स अपनी सर्विस के भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट यूजर्स अपनी सर्विस के भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल सकते हैं.
कोरोना वायरस (Covid-19 outbreak) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के छूने या संपर्क में आने पर तेजी से फैलता है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए आपस में दूरी बनाकर रखना ही एक कारगर उपाय है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग (Social Distancing) की अपील की थी.
आरबीआई (RBI) ने भी कहा है कि एक-दूसरे से पैसों का लेनदेन करते समय पैसों को भी सेनेटाइज करना चाहिए. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहने के लिए डिजिटल पेमेंट अपनाने की अपील की है.
NCPI का कहना है कि एक मजबूत डिजिटल भुगतान (Digital Payment) बुनियादी ढांचे के माध्यम से बैंकों और डिजिटल पेमेंट ईको सिस्टम के भागीदारों के साथ हर नागरिक की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCPI का कहना है कि डिजिटल पेमेंट यूजर्स अपनी सर्विस के भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल सकते हैं. डिजिटल सिस्टम से पेमेंट करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इसलिए बिना किसी जोखिम के साथ लोग डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
NCPI के एमडी दिलीप अस्बे ने कहा वे लॉकडाउन के हालात में लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हैं और लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सुरक्षित रहने के लिए डिजिटल भुगतान तकनीकों को अपनाएं.
01:52 PM IST