यहां खरीद सकते हैं कम दाम पर iPhone XS और iPhone XS Max, जानें कितने की मिलेगी छूट
यहां आप कैशबैक ऑफर में सस्ते दाम पर आईफोन खरीद सकते हैं.
अगर आप एप्पल के iPhone के दीवाने हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. आप सोच रहे होंगे कि नए आईफोन iPhone XS और iPhoneXS Max तो
काफी महंगे हैं, भला कैसे इसे खरीदूं. तो अब आप उदास न हों बल्कि कम दाम पर आप अपने पसंदीदा iPhone XS और iPhoneXS Max स्मार्टफोन खरीदने के लिए तैयार हो
जाइए. पेटीएम मॉल इस त्योहार आपके लिए विशेष ऑफर लेकर आई है. यहां आप कैशबैक ऑफर में सस्ते दाम पर आईफोन खरीद सकते हैं.
कितना सस्ता होगा आईफोन
आपको बता दें iPhone X (64 GB) की अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 99,900 रुपये है. इसे आप सस्ते दाम पर पेटीएम मॉल पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने चल रहे
अपने महाकैशबैक सेल में इसे 86,497 रुपये में आपके लिए पेश किया है. इसी तरह iPhone XS Max (64 GB) की अधिकतम खुदरा मूल्य 1,09,900 रुपये है. लेकिन इस
आईफोन को आप पेटीएम मॉल पर 96,397 रुपये पर खरीद सकते हैं.
आईफोन में है खास
नए आईफोन iPhone XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है. यह शानदार कलर देता है और एचडी रिजॉल्यूशन पेश करता है. यह आईफोन 64GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है. साथ ही यह स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश रंगों में है. नए आईफोन के इस दोनों हैंडसेट में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा (f/1.8 वाइड एंगल लेंस के साथ) और दूसरा 12 मेगापिक्सल कैमरा (f/2.4 एपरचर के साथ) लगा है. iPhone XS और iPhone XS Max में दमदार A12 बायोनिक प्रोसेसर है जो आईफोन को बेहतरीन स्पीड प्रदान करता है. यह पहले की तुलना में नौ गुना अधिक स्पीड से फोन को चलाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पेटीएम मॉल के ग्राहकों के लिए खास
जो लोग पेटीएम मॉल के ग्राहक हैं मासिक किस्त पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. देश के तमाम बड़े बैंक पेटीएम मॉल से संबद्ध हैं. त्योहार के दौरान आपके पास सस्ते दामों पर iPhone XS और iPhoneXS Max खरीदने का शानदार मौका है.
02:53 PM IST