AI का कमाल: अब नहीं पड़ेगी स्टोर में जाकर कपड़े ट्राय करने की जरूरत!
AI ने फैशन इंडस्ट्री को बदल दिया है. इस तकनीक के कारण अब मॉडल की जरूरत नहीं पड़ रही. यह तकनीक इतनी बेजोड़ है जिससे स्टोर में जाकर न शॉपिंग करने की जरूरत है बल्कि स्टोर में जाकर कपड़े का ट्रायल भी नहीं करना पड़ेगा.
फैशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मेल से शॉपिंग आसान हो गई है. (Twitter)
फैशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मेल से शॉपिंग आसान हो गई है. (Twitter)
AI ने फैशन इंडस्ट्री को बदल दिया है. इस तकनीक के कारण अब मॉडल की जरूरत नहीं पड़ रही. यह तकनीक इतनी बेजोड़ है जिससे स्टोर में जाकर न शॉपिंग करने की जरूरत है बल्कि स्टोर में जाकर कपड़े का ट्रायल भी नहीं करना पड़ेगा. यानि फैशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मेल से ऐसा संभव हुआ है.
AI की मदद से डिजायनर डिजिटल मॉडल पर अपने परिधान का ट्रायल कर रहे हैं. ये डिजिटल मॉडल हूबहू मानवीय मॉडल की तरह दिखते हैं. डिजानरों द्वारा तैयार किए गए नए परिधान में सेंसर चिप लगी होती है. एड गुरु भरत दोबालकर के मुताबिक इससे डिजायनरों को अब मॉडल के नखरे नहीं झेलने पड़ते. वे डिजिटल मॉडल की मदद से अपने परिधान को शोकेस करते हैं.
कपड़ों में सेंसर चिप
डिजायनर जो नए परिधान तैयार कर हरे हैं उनमें सेंसर चिप स्टीच की जाती है. इससे वे समय और तापमान के अनुसार रंग बदल देते हैं. AI से ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर खरीदारी का तरीका भी बदल रहा है.
#ArtificialIntelligence बदल रही है फैशन इंडस्ट्री का चेहरा, अब नहीं पड़ेगी स्टोर में जाकर कपड़े ट्राय करने की जरूरत! pic.twitter.com/JCsrdWsCGJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2019
TRENDING NOW
AI का कमाल
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ग्राहक सिर्फ 1 क्लिक से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा परिधान उनके ऊपर जंचेगा. डिजायनर सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से अपनी ग्राहकी बढ़ा रहे हैं. सॉफ्टवेयर की मदद से वे परिधान का डिजाइन तैयार कर रहे हैं. इससे उन्हें पता चल जाता है कि उनके परिधान का डिजाइन एकदम यूनीक है. ऐसा डिजाइन किसी भी डिजायनर ने अब तक तैयार नहीं किया.
02:39 PM IST