BSNL का बंपर प्लान, डेटा के साथ 299 रुपये में करें अनलिमिटेड बात, 50 रुपये का कैशबैक भी
कंपनी के नए ऑफर के तहत अगर आप बीएसएनएल पर सब्सक्राइब करते हैं तो आप हर महीने 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
बीएसएनएल देश में जल्द 5G नेटवर्क पेश करने की तैयारी में
बीएसएनएल देश में जल्द 5G नेटवर्क पेश करने की तैयारी में
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑपर लेकर आई है. अब कंपनी ने 299 रुपये में डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की है. इस ऑफर के तहत आप कैशबैक भी पा सकते हैं. बीएसएनएल का रिलायंस जियो से सीधा मुकाबला है. इसके लिए बीएसएनएल नए प्लान पेश कर रही है.
क्या-क्या है इस ऑफर में
बीएसएनएल के इस ऑफर में आप 45जीबी डेटा (1.5 जीबी प्रतिदिन) के हिसाब से पा सकते हैं. इसके अलावा बीएसएनएल नेटवर्क पर 24 घंटे अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) कर सकते हैं. इसके अलावा 300 रुपये तक के मुफ्त कॉल अन्य नेटवर्क पर कर सकते हैं. साथ ही हर रविवार को रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल पर सब्सक्राइब करते हैं तो आप हर महीने 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
Ab sirf data nai, calling bhi unlimited in just Rs. 299. Get this #BSNL plan and enjoy all the benefits. pic.twitter.com/ZCHujCWSXq
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 29, 2018
TRENDING NOW
10 दिन की वैधता में 20 जीबी डेटा
भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल में नया प्रीपेड प्लान शुरू किया है. इसमें 78 रुपए में कंपनी ग्राहकों को कॉलिंग और डेटा लाभ दे रही है. इसमें ग्राहक को 10 दिन तक 2जीबी डाटा मिलेगा यानी 10 दिन की वैधता में 20 जीबी डाटा. यह प्लान BSNL के सभी 22 सर्किल में शुरू किया गया है. इस प्लान में कंपनी ने अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया है. इसे एक्टिवेट कराने के लिए 123 पर 'STV COMBO78' लिखकर भेजना होगा.
5जी की है तैयारी
बीएसएनएल देश में जल्द 5G नेटवर्क पेश करने की तैयारी में है. उसने जापान के सॉफ्टबैंक और एनटीटी कम्युनिकेशंस से करार किया है ताकि 5G और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की तैयारी में तेजी लाई जा सके. कंपनी जल्द 5G नेटवर्क का परीक्षण शुरू करेगी. दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक उसने 8,644 मेगाहर्ट्ज टेलीकॉम फ्रीक्वेंसी के नीलामी की सिफारिश की है. इसकी अनुमानित आधार कीमत 4.9 लाख करोड़ रुपए होगी. सरकार ने अभी इसे फाइनल नहीं किया है. समझौते के तहत जापानी फर्म अपना सैटेलाइट नेटवर्क बीएसएनएल को उपलब्ध कराएगी. उसके पास 900 सैटेलाइट का बड़ा नेटवर्क है, जो पूरी दुनिया में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है.
10:28 AM IST