BSNL ने बदला ₹198 वाला प्लान, अब रोजाना GB डेटा के साथ मिलेगी ये खास सुविधा
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने 198 रुपए वाला प्लान अब बदल दिया है. अब से इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ-साथ फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलेगी.
BSNL ने अपने 198 रुपए वाला प्लान अब बदल दिया है.
BSNL ने अपने 198 रुपए वाला प्लान अब बदल दिया है.
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने 198 रुपए वाला प्लान अब बदल दिया है. अब से इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ-साथ फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलेगी. बता दें बीएसएनल की कॉलर ट्यून सुविधा पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) सर्विस के तहत मिलती है. इसके लिए कंपनी की ओर से हर महीने 30 रुपए चार्ज किए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन होती है.
अब से होगा ये बदलाव
बीएसएनल के 198 रुपए वाले प्लान में हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है. लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps की हो जाती है. बदलाव के बाद अब इस प्लान में PRBT (कॉलर ट्यून) की सुविधा भी मुफ्त में मिलेगी. इसके अलावा इसमें किसी भी तरह की कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती.
इन राज्यों में मिलेगी सुविधा
अब से अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के सर्किल के यूजर्स को 198 रुपए वाले प्लान के साथ मुफ्त में कॉलर ट्यून की सुविधा मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां नहीं मिलेगी ये सुविधा
आपको बता दें छत्तीसगढ़, दमन-दीव, दादर-नगर हवेली, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे सर्कल्स में ये प्लान 197 रुपए में मिलता है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल्स में 198 रुपए वाले प्लान में फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा नहीं मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
18 रुपए में भी मिलता है प्लान
इसके अलावा बीएसएनएल का 18 रुपए का भी प्लान आता है. इसमें यूजर्स को हर रोद 1.8 जीबी डाटा मिलता है. इसके अलावा इसमें पूरे भारत में बीएसएनएल और गैर-बीएसएनएल नंबर्स पर 250 मिनट तक की मुफ्त कॉलिंग की जा सकेगी. इस प्लान की वैलिडिटी महज दो दिन की होती है.
04:13 PM IST