BLUESTAR ने लॉन्च किए AC के 75 नए मॉडल, 33790 रुपए कीमत से है शुरुआत
एयरकंडीशनर (AC), एयरप्यूरीफायर और वाटरकूलर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार (Bluestar) ने अपनी प्लैटिनम जयंती पर रूम एयरकंडीशनर के 75 नए मॉडल लॉन्च किए हैं.
एयरकंडीशनर (AC) के नए मॉडल से 30 फीसदी ज्यादा वातानुकूलन होगा. (Twitter)
एयरकंडीशनर (AC) के नए मॉडल से 30 फीसदी ज्यादा वातानुकूलन होगा. (Twitter)
एयरकंडीशनर (AC), एयरप्यूरीफायर और वाटरकूलर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार (Bluestar) ने अपनी प्लैटिनम जयंती पर रूम एयरकंडीशनर के 75 नए मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी के अनुसार, एयरकंडीशनर (AC) के नए मॉडल से 30 फीसदी ज्यादा वातानुकूलन होगा और बिजली की खपत कम होगी. इसके अलावा, चिलचिलाती गर्मी के सीजन में बड़े कमरे में भी तापमान तेजी से कम करने में ये एयरकंडीशनर सक्षम हैं.
कंपनी के मुताबिक, डेढ़ टन के 5-स्टार इन्वर्टर एसी के लिए ब्लूस्टार के आउटडोर यूनिट का वजन करीब 46 किलोग्राम है और इसकी कीमत 33,790 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने कहा कि अग्रणी बैंकों और वित्तीय कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है, जिससे ग्राहक आसान किस्तों के साथ शून्य फाइनेंस के आकर्षक विकल्प और कैशबैक की पेशकश का लाभ उठा सकते हैं.
ब्लूस्टार के सभी इन्वर्टर एसी के लिए एक साल की वारंटी और इसके कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी दी जाती है. कंपनी ने अपने उप-ब्रांड विंडस के तहत एयरकूलर का भी एक रेंज लांच किया है, जिसमें क्रॉस ड्रिफ्ट टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया जो प्रचंड गर्मी के मौसम में तेजी से ठंडक प्रदान करता है. इसमें 35 लीटर से लेकर 75 लीटर तक के एयरकूलर हैं जिनकी कीमतें 8,990 रुपये से लेकर 13,490 रुपये तक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी ने सेंसएयर टेक्नोलोजी से युक्त नए एयरप्योरीफायर का भी एक नया रेंज लांच किया है, जिसमें नेनो-ई, प्लाज्मा और यूवी प्योरीफि केशन सिस्टम लगा हुआ है. इनकी कीमतें 8,990 रुपये से लेकर 23,990 रुपये हैं.
ब्लूस्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा, "हम अपने उपभोक्ताओं को बिजली की खपत कम करने और ज्यादा ठंडक प्रदान करने वाले उत्पाद मुहैया करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उत्पादों के विकास की दिशा में हमारा निवेश जारी रहेगा." उन्होंने कहा कि वह इस वित्तवर्ष में 13.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर आश्वस्त है.
10:48 AM IST