Whatsapp Update: एक QR Code से ट्रांसफर हो जाएगा चैट, नहीं करना होगा ड्राइव पर बैकअप, जल्द आ सकता है फीचर
WhatsApp New Feature: अगर यूजर को अगर अपनी वॉट्सऐप चैट्स किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में डालना है तो इसके लिए उन्हें सबकुछ अलग से गूगल ड्राइव पर बैकअप नहीं करना होगा. बस एक क्यूआर कोड की मदद से वो अपना पूरा डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे.
WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग नेटवर्क WhatsApp जल्द ही एक बहुत ही कूल फीचर लॉन्च कर सकता है. जल्द ऐप यूजर्स डिवाइस चेंज करते वक्त महज एक QR Code के जरिए अपना डेटा ट्रांसफर (Whatsapp Data Transfer) कर पाएंगे. यानी कि अगर यूजर को अगर अपनी वॉट्सऐप चैट्स किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में डालना है तो इसके लिए उन्हें सबकुछ अलग से गूगल ड्राइव पर बैकअप नहीं करना होगा. बस एक क्यूआर कोड की मदद से वो अपना पूरा डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे. वॉट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप अभी इस फीचर पर काम कर रहा है.
अगर ये क्यूआर कोड ट्रांसफर का फीचर आता है तो इससे माइग्रेशन प्रोसेस बहुत आसान हो सकेगा. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है कि यह फीचर कबतक लाइव हो सकेगा. हां, ये जरूर है कि ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए डेवेलप किया जा रहा है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.1.26: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 6, 2023
WhatsApp is working on the process to move the chat history to a new Android device, for a future update of the app!https://t.co/uc7DCzEdFB
कैसे काम करेगा ये फीचर?
वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट शेयर (फीचर्ड इमेज में देखें) किया है, जिसमें देख सकते हैं कि वॉट्सऐप फीचर पर बस कुछ क्लिक्स में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर हो जाएगी. इसके लिए आपको नए फोन पर पहले वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा. नए फोन में वॉट्सऐप को ओपन करके पुराने फोन में वॉट्सऐप पर दिखाए जा रहे QR Code को स्कैन करना होगा. इससे चैट हिस्ट्री का माइग्रेशन शुरू हो जाएगा. ये फीचर वैसा ही है, जैसे कि आप वॉट्सऐप स्मार्टफोन से डेस्कटॉप वर्जन Whatsapp Web को लॉगइन करते हैं तो आपका पूरा चैट डेस्कटॉप में लोड हो जाता है. वेबसाइट ने कहा है कि चैट ट्रांसफर ऑप्शन ऐप के फ्यूचर अपडेट के साथ आ सकता है.
प्रॉक्सी सपोर्ट के लिए वॉट्सऐप लाया फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी इसी हफ्ते वॉट्सऐप दुनियाभर के यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. ने एक नए फीचर की घोषणा की है, जिसकी मदद से WhatsApp को बगैर इंटरनेट के जरिए भी चलाया जा सकता है. WhatsApp के Proxy Feature की मदद से आप WhatsApp पर बगैर इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं. यह फीचर आज से दोनों प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध हो गया है.
दुनिया भर में इंटरनेट शटडाउन जैसी घटनाओं को देखते हुए यह फीचर लॉन्च हुआ है, जिसमें ऐप को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जोड़ा जाता है. प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से वॉट्सऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर में कोई बदलाव किए बगैर मैसेज को आसानी से भेजा सकता है. प्रॉक्सी सपोर्ट की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:06 PM IST