Twitter Two-Factor Authentication: 20 मार्च से ट्विटर अकाउंट में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, आज ही अपडेट करें ये सेटिंग्स
Twitter Two-Factor Authentication: अगर आपके पास पहले से ही 2FA फीचर है, तो SMS-आधारित 2FA को बनाए रखने के लिए या तो Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी या इसे डी-एक्टिवेट करना पड़ेगा.
Twitter Two-Factor Authentication: ट्विटर यूजर्स के लिए जल्द ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) प्रोसेस आ रहा है. इसको लेकर फरवरी में ट्विटर ने अनाउंसमेंट की थी कि SMS टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) 20 मार्च से सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए होगा. अगर आपने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर सिक्योरिटी सेटिंग्स को अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्द अपडेट कर लें.
बीते महीने, एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने अनाउंसमेंट की कि SMS-बेस्ड 2FA को एक्सेस करने के लिए यूजर को ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) लेनी होगी, जिसकी कीमत हर महीने 8 डॉलर देनी होगी. अगर आपके पास पहले से ही 2FA फीचर है, तो SMS-आधारित 2FA को बनाए रखने के लिए या तो Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी या इसे डी-एक्टिवेट करना पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2FA सेटिंग कैसे बदलें?
यह एक आसान और फास्ट प्रोसेस है, जिसमें मुश्किल से कुछ मिनट लगेंगे.
- यूजर्स को अपने ट्विटर ऐप या डेस्कटॉप साइट पर सेटिंग पेज पर जाना होगा.
- वहां security and account access का विकल्प चुनें.
- उसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं और 2FA पेज तक पहुंचने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- डुओ मोबाइल और ऑटि जैसे अन्य थर्ड पार्टी ऐप भी काम आ सकते हैं। यूजर को केवल उन्हें डाउनलोड करने और इसे अपने ट्विटर अकाउंट से लिंक करने के लिए निर्देशों का पालन करने की जरूरत है.
अगर आप 20 मार्च से पहले सेटिंग नहीं बदलते हैं तो क्या होगा?
अगर आप 20 मार्च तक सेटिंग अपडेट करने में अनसक्सेसफुल रहते हैं, तो आपका अकाउंट बंद तो नहीं होगा, लेकिन ट्विटर द्वारा 2FA को हटाने के बाद अकाउंट सेफ नहीं रहेगा. आप सामान्य रूप से अकाउंट का एक्सेस करने में सक्षम होंगे. हालांकि, अब आपका अकाउंट पहले से ज्यादा सिक्योर नहीं होगा.
02:31 PM IST