मजे़दार है Google Translate का पावरफुल ऑफलाइन फीचर, 33 नई भाषाओं को किया गया शामिल- जानिए कैसे करता है काम
Google Translate Offline Feature: ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर्स की मदद से यूजर्स बगैर इंटरनेट के भी ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम को आसानी कर सकेगा. इसका इस्तेमाल iOS और Android दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम कर सकेंगे.
Google Translate Offline Feature: चाहें कितना भी कठिन शब्द क्यों न हो, उसके बारे में पूरा जानकारी खोज निकालने में मदद करता है Google. क्योंकि गूगल के पास हर उस शब्द का मतलब होता है, जिसके बारे में एक व्यक्ति जानना चाहता है. खास बात ये है कि कंपनी ने इसके ऑफलाइन फीचर्स में 33 नई भाषाओं को शामिल किया है और आगे भी और भाषाओं को शामिल किया है. इसका इस्तेमाल iOS और Android दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम कर सकेंगे. ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर्स की मदद से यूजर्स बगैर इंटरनेट के भी ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम को आसानी कर सकेगा. आइए जानते हैं कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल.
क्या है Google Translate ऐप
Google Translate एक सिंपल ऐप है और उसमें ढेरों फीचर्स मौजूद हैं. यह ऐप किसी भी शब्द और सेंटेंस को बड़ी ही आसानी से ट्रांसलेट कर देता है. इसके लिए यूजर्स या तो टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं या फिर उसे कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. यह ऐप लगभग पूरी दुनिया के ऐप को सपोर्ट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
33 भाषा में भारतीय भाषा भी शामिल
ऑफलाइन सपोर्ट में 33 नई भाषाओं को शामिल किया गया है, जिसमें Sindhi और Oriya / Odia भी शामिल है. ऑफलाइन सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ इन भाषाओं को डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत होगी.
कैसे काम करता है गूगल ट्रांसलेट
गूगल ट्रांसलेट ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इसके लिए गूगल ट्रांसलेट ऐप को ओपेन करें और ऊपर की तरफ दिए गए ऐप के सेटिंग्स मेन्यू में जाएं. सेटिंग्स के अंदर ऑफलाइन ट्रांसलेशन का ऑप्शन है, उसमें एड डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपको अपनी लैंग्वेज को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, तो जल्द ही आपके लिए भी गूगल का यह अपडेट जारी हो जाएगा.
गूगल लेंस में भी ट्रांसलेशन फीचर्स
गूगल लेंस में भी ट्रांसलेशन फीचर्स को शामिल किया है. इस मोबाइल ऐप्लीकेशन से यूजर्स सिर्फ मोबाइल में कैमरा को ओपेन करके किसी भी शब्द या सेंटेंस को ट्रांसलेट कर सकता है. यह अनुवादित शब्द उसकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हें वह पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं. यह फीचर विदेशी या अन्य अनजान शब्दों को समझना काफी आसान कर सकता है.
12:45 PM IST