Twitter यूजर्स के लिए Elon Musk लेकर आए नया फरमान, अब एक दिन में पढ़ पाएंगे बस इतने Tweets
Twitter Daily Read Limits: एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को नया फरमान सुनाया है. अब एक दिन में आप कितने ट्वीट्स पढ़ पाएंगे इसके लिए भी लिमिट सेट कर दी गई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Twitter Daily Read Limits: एलन मस्क जबसे ट्विटर के बॉस बने हैं, Twitter यूजर्स के लिए हर दिए एक नया कानून लेकर आते हैं. ऐसे में जब शनिवार को भारत के ज्यादातर लोग सो रहे होंग, मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए एक और नया कानून बना दिया. अब एक दिन में आप कितने ट्वीट्स पढ़ सकते हैं, इस पर लिमिट सेट कर दी गई है. Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कि एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स एक दिन में केवल 6000 पोस्ट देख सकता है. वहीं, अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए ये लिमिट 600 है. हालांकि, कुछ घंटों में उन्होंने इस लिमिट को 3 बार बदला. तो अब आप एक दिन में कितने ट्वीट पढ़ पाएंगे, यहां जानते हैं.
एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार रात एक Tweet कर कहा, "डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम से को अपने स्तर पर रोकने के लिए, हमने कुछ अस्थायी सीमाएं लागू की हैं, वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट 6000 पोस्ट हर दिन, अनवेरिफाइड अकाउंट 600 पोस्ट हर दिन, नए अनवेरिफाइड अकाउंट 300 ट्वीट हर दिन पढ़ने तक सीमित किए गए हैं."
6 घंटे में तीन बार बदला आदेश
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर्स के लिए इस डेली रीड लिमिट को 6 घंटे के अंदर तीन बार बदला है. पहले उन्होंने Tweet कर कहा था कि एक वेरिफाइट ट्विटर यूजर एक 6 हजार पोस्ट पढ़ सकता है, अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में 600 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ सकेगा. बाद में उन्होंने इस आदेश को बदलते हुए वेरिफाइट ट्विटर यूजर के लिए 8 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर के लिए 800 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर के लिए 400 पोस्ट कर दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी ये है लिमिट
एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और Tweet कर अब एक नई डेली रीट लिमिट तय की है, जो कि Twitter के वेरिफाइट यूजर के लिए 10 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1000 और न्यू अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 पोस्ट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
08:36 AM IST