एलन मस्क ने उड़ाई WhatsApp की नींद, अब बिना किसी फोन नंबर के करें X पर ऑडियो-वीडियो कॉल
X Audio-Video Call: X यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
X Audio-Video Call: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के बॉस एलन मस्क ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. X यूजर्स बहुत जल्द आसानी से प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी. Elon Musk ने गुरुवार को अपने X अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. ये सुविधा X के iOS, Android, MAC और PC सभी यूजर्स को मिलेगी.
एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर बताया कि एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल सर्विस आने वाली है. ये सुविधा X के iOS, Android, MAC और PC सभी यूजर्स को मिलेगी, जिसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. मस्क ने कहा कि X एक इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है. ये एक यूनिक फैक्टर है.
Video & audio calls coming to X:
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
- Works on iOS, Android, Mac & PC
- No phone number needed
- X is the effective global address book
That set of factors is unique.
जुकरबर्ग की उड़ेगी नींद!
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
X में इस नए फीचर के आ जाने के बाद से इसके प्रतिद्वंदी META के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नींद उड़ने वाली है. X से टक्कर लेने के लिए जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया था. हालांकि, अब X के इस नए फीचर्स आने के बाद Instagram और WhatsApp को झटका लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST