साल 2022 इन Apps का रहा जलवा- यूजर्स का जीता दिल, जानें पूरे साल ट्रेंड में रहने वाले टॉप-5 ऐप्स
कुछ ऐप्स आते ही हिट हो गए, कुछ के आने का पता भी नहीं चला. कुछ ऐप्स ने कई सालों से जमे ऐप को तारे दिखाए तो कुछ को खुद ही तारे दिख गए. कहानी का सार निकाले तो ये कह सकते है कि ऐप्स की दुनिया में काफी हलचल रहीं.
Top Applications
Top Applications
इस टेक्नोलॉजी के जमाने में रोज नए-नए एप्लीकेशन्स आते हैं. हर दिन, हर महीने, हर साल आते हैं. इस साल भी आए हैं. कुछ ऐप्स आते ही हिट हो गए, कुछ के आने का पता भी नहीं चला. कुछ ऐप्स ने कई सालों से जमे ऐप को तारे दिखाए तो कुछ को खुद ही तारे दिख गए. कहानी का सार निकाले तो ये कह सकते है कि ऐप्स की दुनिया में काफी हलचल रहीं. आइए इसी हलचल के बारे में जानते है कि कौन-कौन से ऐप्स ने इस साल धूम मचाई.
चैट जीपीटी (ChatGPT)
ChatGPT ने पांच दिन में वो काम कर दिखाया जो एस्टाब्लिशड एप्स महीनों में नहीं कर पाए थे. ChatGPT के सिर्फ पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए थे. OpenAI से डेवेलप किया गया ChatGPT मशीन लर्निंग और AI बेस्ड सॉफ्टवेयर है. ये ऐप जैसा आप बोलेंगे वैसे-वैसे वो सारे काम करता है. इस ऐप को गूगल का तोड़, सर्च का नया बादशाह, AI का जादू और पता नहीं क्या-क्या नाम दिए गए हैं. इस ऐप को टेक की दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है.
Lensa AI App
आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर जिसे देखो वो इस ऐप के पोस्ट डाले जा रहे हैं. Lensa AI App को Prisma Labs ने डेवेलप किया है. ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इस ऐप पर आपको अपनी 10 से 20 सेल्फी अपलोड करनी पड़ेगी. उसके बाद ये ऐप AI की मदद से Avatar जनरेट करेगा. ऐप में Avatar 10 केटेगरी में है, जैसे कि Focus, Pop, Stylish, Fairy Princess. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐप फ्री नहीं है. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको साल के 2,499 रुपए देने पड़ेंगे.
बी रियल (Be Real)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये ऐप कई सालों से है लेकिन इस साल जब वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (World Economic Forum) ने इस ऐप के बारे में बात की तो ये सुर्खियों में आ गई. नो फ़िल्टर, नो फॉलोवर्स वाले इस ऐप ने दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है. ये ऐप लोगों को अपनी असली फोटोज अपलोड करने के लिए प्रेरित करता है न कि फिल्टर्ड फोटोज. इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी इस फीचर को लॉन्च करने की बात कही है. ऐप्पल (Apple) ने अपने प्लेटफार्म पर इसको App of The Year से नवाजा है.
वॉर्डल (Wordle)
साल के खत्म होने से पहले गूगल (Google) सर्च में Wordle ने अपनी जगह बनाई है. Wordle एक लवस्टोरी का परिणाम है. एक्चुअली ब्रुकलिन (Brooklyn) शहर में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोश वॉर्डल (Josh Wordle) ने अपनी पत्नी पलक शाह (Palak Shah) के लिए एक गेम बनाया था और नाम रखा था वॉर्डल. अब इस गेम को अमेरिकी अखबार न्यूयोर्क टाइम्स (Newyork Times) ने खरीद लिया है पर इसकी लोकप्रियता अभी भी लोगों में नजर आती है, लोग इस गेम के दीवाने है.
ट्रुथ सोशल ऐप (Truth Social App)
ट्रुथ सोशल ऐप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (America’s Former President Donald Trump) का सोशल नेटवर्किंग ऐप है. इस साल जनवरी में कैपिटल हिल (Capital Hill) दंगों के बाद से ट्रम्प को सोशल मीडिया से बैन कर दिया था. उसके बाद उन्होंने ट्रुथ सोशल ऐप को डेवेलप करने की घोषणा की थी. ऐप के डाउनलोड्स ने ट्विटर और टिकटॉक को पीछे छोड़ दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST