अब रिटेल स्टोर पर मिलेगा IPhone, एप्पल भारत में खोलेगा रिटेल और ऑनलाइन स्टोर
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में अपने कदम मजबूत करने के लिए और कई योजनाओं को यहां जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. एप्पल यहां तीन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. रिटेल के साथ कंपनी यहां एक ऑनलाइन स्टोर भी खोलेगी.
एप्पल यहां तीन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. रिटेल के साथ कंपनी यहां एक ऑनलाइन स्टोर भी खोलेगी.
एप्पल यहां तीन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. रिटेल के साथ कंपनी यहां एक ऑनलाइन स्टोर भी खोलेगी.
आईफोन की भारत में बिक्री लगातार बढ़ रही है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में अपने कदम मजबूत करने के लिए और कई योजनाओं को यहां जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. एप्पल यहां तीन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. रिटेल के साथ कंपनी यहां एक ऑनलाइन स्टोर भी खोलेगी.
जानकारी मिली है कि एप्पल के अधिकारियों ने भारत सरकार को अपनी इस योजना के बारे में अवगत भी करवा दिया है कि वह यहां 3 रिटेल और 1 ऑनलाइन स्टोर खोलने जा रही है. एप्पल के अपने प्रोडेक्ट को उपलब्ध कराने वाले दुनियाभर के अन्य अनुभव केंद्र की तर्ज पर खोले जाएंगे.
कंपनी की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कंपनी देश में अपनी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल देश में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के माध्यम से काम करती है. यह देश में अभी आईफोन-6एस और 7 तैयार करती है. कंपनी देश में और मॉडलों की असेंबलिंग पर काम कर रही है. हालांकि एप्पल की ओर से इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
एकल ब्रांड खुदरा कारोबार को और बढ़ाने के लिए सरकार ने पिछले हफ्ते डायरेक्ट विदेशी निवेश नियमों को थोड़ा उदार बना दिया. उन्हें लोकल स्तर से खरीद के मामले में राहत दी गई है. वहीं कंपनियों को ऑनलाइन खुदरा कारोबार में आने से पहले एक खुदरा स्टोर खोलने के प्रावधान से भी राहत प्रदान की गई है.
एप्पल ने कहा कि वह भारतीय ग्राहकों को ऑनलाइन और खुदरा स्टोर अनुभव प्रदान करने को उत्सुक है जो उसके वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा. संभावना है कि इस तरह का पहला स्टोर कंपनी मुंबई में खोले.
07:19 PM IST