भारत में कल से शुरू होगी सबसे सस्ते iPhone की बिक्री, जानें क्या है कीमत
आईफोन एक्सआर 26 अक्टूबर से एप्पल के अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में यह आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा.
पिछले महीने 12 सितंबर को अमेरिकन मोबाइल कंपनी एप्पल ने एक्स सीरीज के तीन नए आईफोन लॉन्च किए थे. इनमें आईफोन एक्सएस (iPhone Xs), आईफोन एक्सएस मैक्स (iPhone Xs Max) और आईफोन एक्सआर (iPhone XR) शामिल हैं. कंपनी अब इसकी बिक्री भारत में शुरू करने जा रही है. कल यानी शुक्रवार से ये फोन भारतीय बाजार में आईफोन के शौकीन लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. एप्पल ने एक्स सीरिज में अबतक के सबसे सस्ते आईफोन लॉन्च किए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है.
एप्पल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आईफोन एक्सआर 26 अक्टूबर से एप्पल के अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में यह आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा.
आईफोन एक्सआर की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है. इसके साथ ही लग्जरी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स भी लॉन्च हुआ था. एप्पल का दावा है कि इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईफोन एक्सआर में 12एमपी का रियर कैमरा और 7एमपी का फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं. यह वाटरप्रूफ है यानी यह कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा.
सस्ते फोन से कमाई बढ़ाएगा एप्पल
एप्पल के एक्स रेंज के ये आईफोन अबतक के सबसे सस्ते फोन बताए जा रहे हैं. सस्ती रेंज में फोन उतारने के पीछे एप्पल का मकसद ज्यादा बिक्री करके अपनी कमाई बढ़ाना है. जानकार बताते हैं कि इस साल की चौथी तिमाही में एप्पल को 3.6 करोड़ से 3.8 करोड़ आईफोन एक्सआर की बिक्री की उम्मीद है, जो कि मूल अनुमान 3.3 करोड़ से 3.5 करोड़ से 10 फीसदी अधिक है.
क्या है कीमत
एक्सएस सीरीज के तीनों आईफोन की कीमत अलग-अलग रखी गई है. iPhone XS के 64 जीबी की जिसके लिए शुरुआती कीमत 99,000 हजार रुपये है तो iPhone Xs Max की शुरुआती कीमत 1,09,000 रुपये होगी. इसके अलावा iPhone XR की शुरुआती कीमत 76 हजार रुपये रखी गई है. 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 76,900 रुपये होगी. 128 जीबी मॉडल की 81,900 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 91,900 रुपये होगी.
01:13 PM IST