2025 में 1.5 करोड़ से ज्यादा iPhone हुए एक्सपोर्ट, सबसे ज्यादा अमेरिका भेजे गए- अब आगे क्या?
Apple भारत में अपने iPhone जरूर बनाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने भारत को आश्वासन दिया है कि निवेश की नीतियों में कोई बदलाव नहीं होगा.
)
11:30 AM IST
Apple की तैयारी है कि वो अपनी मैनुफैक्चरिंग को चीन से भारत में शिफ्ट करेगा. इससे देश में Make in India को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. लेकिन इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एप्पल के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने हाल ही में एक स्पीच के दौरान Apple को भारत में अपने प्लांट लगाने से मना किया और iPhone न बनाने की बात कही. लेकिन अब Apple ने भारत सरकार को इस मामले पर एक स्टेटमेंट दी है. चलिए जानते हैं क्या Apple भारत में अपने iPhone बनाएगा या नहीं.
भारत से अमेरिका में पहुंचे इसे iPhones
- iPhones का करीब 15% प्रोडक्शन भारत में होता है
- 2025 में भारत से 1.5 करोड़ से ज्यादा iPhone को एक्सपोर्ट किया गया
- सबसे ज्यादा अमेरिका में भेजे गए iPhone
- 2024 से 2025 में 60% ज्यादा iPhone का हुआ भारत में निर्माण
भारत में बनेंगे iPhone!
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का बाद लग रहा था कि एप्पल उनकी बातों में आकर भारत में अपने iPhone नहीं बनाएगी. लेकिन PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की बातों से लग रहा है कि Apple भारत में अपने iPhone जरूर बनाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने भारत को आश्वासन दिया है कि निवेश की नीतियों में कोई बदलाव नहीं होगा. इससे ये साफ मैसेज आ रहा है कि iPhone का निर्माण भारत में ही होगा. हालांकि कंपनी का इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
क्या था मामला?
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में एक बिजनेस इवेंट के दौरान ये बात कही थी. उन्होंने इवेंट में Apple के CEO टिम कुक को लेकर कहा कि मुझे उनके साथ थोड़ी समस्या है. मुझे पता लगा कि कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने की दिशा में काम कर रही है. मैं नहीं चाहता कि भारत में मैंन्यूफैक्चरिंग हो, बल्कि भारत की बजाय iPhone का निर्माण अमेरिका में हो. भारत अपना ख्याल रखने में सक्षम है.
TRENDING NOW
)
यात्रीगण ध्यान दें! 16 जून से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये बड़ी गाड़ियां, दिसंबर तक तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
सिर्फ 15 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹15,000, ₹16,000 या ₹17,000 का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है इससे बेखबर
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
Repo Rate घटने के बाद भी सस्ता नहीं हुआ आपका लोन? 1 डिसीजन से तुरंत कम होगा ब्याज और फटाक से घटेगी EMI
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने ऐसा बयान इसलिए दिया कि भारत में अन्य देशों से आने वाले प्रोडक्ट पर बहुत ज्यादा टैक्स लगता है. इससे अमेरिका के लिए भारत में प्रोडक्ट सेल करना मुश्किल हो गया है. हालांकि ट्रंप ने भारत को टैक्स में राहत देने का प्रस्ताव दिया है.
11:30 AM IST