iPhone 16 का डिजाइन देख झूम उठे लोग! पहले से बेहतर कर दिया फोन- देखें Leak Video
iPhone 16 Design leaks: Apple अब अपने नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च होने से पहले ही फोन से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं. वीडियो में देखिए iPhone 16 का लीक डिजाइन और लुक.
iPhone 16 Design leaks: iPhone का क्रेज यूजर्स के बीच दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. अब लगभग हर दूसरे यूजर के पास iPhone दिखने लगा है. नया मॉडल जैसे ही मार्केट में एंट्री लेता है, उसकी चर्चाएं होने लगती है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 उतारा था, जिसकी बिक्री भी काफी तेजी से बढ़ी. अब बारी है iPhone 16 की, जिसके डिजाइन की एक वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर तेजी से वायरल हो रही है. (iPhone 16 expected camera features) Apple अब अपने नेक्स्ट जेनरेशन iPhone - iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च होने से पहले ही फोन से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं iPhone 16 में क्या होने वाला है खास.
सामने आई वीडियो से साफ हो रहा है कि iPhone 16 के डिजाइन और फीचर्स पहले आईं सीरीज की तुलना में और भी बेहतर हो सकते हैं. लीक वीडियो में आईफोन 16 का कैमरा डिजाइन पता लगा रहा है. साथ ही क्या फ्लैश लाइट और बारी पोर्ट्स की भी जानकारी सामने आ रही है.
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) June 22, 2024
iPhone 16 डिजाइन और फीचर्स
इस लीक वीडियो में सामने आया कि iPhone 16 के डिजाइन और फीचर्स पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई गुना बेहतर हो सकते हैं. कंपनी पहले से सुंदर और कैमरा फ्रैंडली फोन लानी वाली हैं, जिसमें ताकतवर प्रोसेसर जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, इस लीक वीडियो के साथ iPhone 16 के नए फीचर्स के बारे में भी चर्चा हो रही हैं.
कैसा होगा iPhone 16 Pro का Camera?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 16 Pro expected camera features: iPhone 16 Pro में Ultra-Wide कैमरा मिल सकता है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इसमें 48MP रेजोल्यूशन कैमरा मिल सकता है. नया कैमरा फीचर पिक्चर-वीजियोज में डीटेल्स को शार्प और एन्हांस करेगा. साथ ही कलर एक्यूरेसी और लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा.
Tetra-prism lens टेक्नोलॉजी से लैस होगा iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro expected camera features: रिपोर्ट बताती हैं कि iPhone 15 Pro Max के मुकाबले iPhone 16 Pro में बेहतर टेक्नोलॉजी जोड़ी जाएगी. इसमें 25x तक का डिजिटल जूम और 5x तक का ऑप्टीकल जूम मिल सकता है.
iPhone 16 Pro में मिलेगा Lens Flare Control
iPhone 16 Pro expected camera features: रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि iPhone 16 Pro में 'atomic layer deposition' लेंस कोटिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जो इंटरनल रिफ्लेक्शन को कम कर सकता है.
कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं
हालांकि, इस लीक वीडियो की सच्चाई या वीडियो में दिखाए गए फीचर्स की पुष्टि के लिए कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है. लॉन्च से पहले कई लीक्स देखने को मिलते हैं.
आईफोन प्रेमियों का इंतजार
आईफोन प्रेमियों का इंतजार अब और भी बढ़ चुका है, जब लोगों के दिलों को झूमाने वाला iPhone 16 आएगा, तो उनकी हर उम्मीद पूरी होगी. हालांकि, आईफोन 16 के बारे में किसी भी ऑफिशियल जानकारी की पुष्टि नहीं होने के बावजूद, इस लीक वीडियो ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. इसलिए, ऐसे ही लीक्स के लिए जुड़े रहें और iPhone 16 के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
06:34 PM IST