iPhone 16 Series से उठा पर्दा, बदल गया लुक-डिजाइन, जोड़ दिया नया Action-Capture बटन- जानें कीमत
Apple iPhone 16 Series Launched in India| Specs, Price, and Features: एप्पल ने iPhone 16 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कई बदलाव किए गए हैं. डिजाइन से लेकर कलर, कैमरा और स्पेसिफिकेशंस तक में बदलाव देखने को मिला है. जानिए कीमत से लेकर सबकुछ.
Apple ने आज यानी 9 सितंबर, 2024 को It's Glowtime इवेंट में मचअवेटेड iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. ये Apple Intelligence और Visual Intelligence फीचर्स से लैस है. इसके लुक, डिजाइन से लेकर कलर तक को पूरी तरह से बदल दिया है. Apple ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence भी पेश किया है. ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. इसके अलावा iPhone में Capture और Action बटन जोड़ा गया है. आइए जानते हैं कितनी बदल गई iPhone 16 Series.
कितनी है iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत?
Apple ने iPhone 16 को $799 (67,000 रुपये) में और iPhone 16 Plus को $899 (75,700) में लॉन्च किया है. ये कीमत इसे बेस वेरिएंट 128GB की है. कस्टमर्स के लिए ये डिवाइस शुक्रवार यानी 13 सितंबर से Pre-Order के लिए अवलेबल होनी शुरू हो जाएगी.
iPhone 16 की खासियत?
iPhone 16 का स्क्रीन साइज है 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज है 6.7 इंच. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ एक क्लिक में कैमरा एक्सेस कर पाएंगे. स्मार्टफोन में A18 चिपसेट दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है.
iPhone 16 में जोड़ा गया डेडीकेटेड कैमरा बटन, कैमरा प्लेसमेंट नया
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
iPhone 16 में एक नया बटन ऐड किया गया है. इसे कैमरा ऐक्टिवेट करने के लिए यूज किया जाएगा. इस बार कंपनी ने पहले से थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन इस डिजाइन का फोन कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया है जिसमें ऐसे ही कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है.
कितना है iPhone 16, iPhone 16 Plus का Screen Size
iPhone 16 का स्क्रीन साइज है 6.1 इंच और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज है 6.7 इंच.
iPhone 16 का बदल दिया डिजाइन
इस बार iPhone का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया. साथ ही कई नए कलर ऑप्शंस के साथ उतारा गया है. iPhone 15 की तरह इसमें भी Dynamic Island फंक्शन मिलेगा.
iPhone 16 में A18 चिपसेट
इस बार कंपनी ने नॉन प्रो iPhone में भी नया प्रोसेसर दिया है. पिछली बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था. इस बार iPhone 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला Apple A18 चिपसेट दिया गया है जिसमें 6 कोर्स हैं.
क्या है और कब आएगा Apple Intelligence?
इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है. गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे.
12:37 AM IST