Apple iPhone 14 Pro: आईफोन 14 प्रो के कैमरे में सामने आई गड़बड़ी, 1.5 लाख का फोन खरीदने से पहले जानिए वजह
Apple iPhone 14 Pro: एप्पल के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि, 'कई लोगों को कैमरा में खामी In Apps जैसे की इंस्टाग्राम, स्नेपचैट, टिकटॉक के कैमरा इस्तेमाल करते वक्त आ रही है.'
Apple iPhone 14 Pro: आईफोन 14 को लॉन्च हुए बस कुछ ही समय हुआ है. लेकिन इसके कैमरा में एक गड़बड़ी देखने को मिली है. इसके कैमरे में खामी देखी गई है, जिसको लेकर कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है. दरअसल यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के समय कैमरा में दिक्कत आ रही है. कुछ यूजर्स ने आईफोन 14 प्रो में जब थर्ड पार्टी ऐप्स के कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड की, तब उन्हें वीडियो की स्मूद क्वालिटी नहीं दिखी. वहीं कुछ के कैमरा से कैमरा मोड चेंज करने के बाद भी ब्लर और खराब क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है. इस समस्या को लेकर एप्पल ने कन्फर्म किया है कि अगले हफ्ते तक इस समस्या का हल निकल जाएगा.
कैमरा में ये दिखी खामी
बता दें, एप्पल को एक बग मिला है, जिसके चलते iPhone 14 Pro और Pro Max के कैमरा से ब्लर और खराब क्वालिटी की वीडियो शूट हो रही है. MacRumors को दिए गए एक स्टेटमेंट में एप्पल के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि, 'कई लोगों को कैमरा में खामी In Apps जैसे की इंस्टाग्राम, स्नेपचैट, टिकटॉक के कैमरा इस्तेमाल करते वक्त आ रही है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एप्पल आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स देश में मिलने वाले अब तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स हैं. iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 हैं. वहीं iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 है. यूजर्स को केवल iPhone 14 Pro के मॉडल में ही दिक्कत आ रही है, जिसको लेकर एप्पल ने कन्फर्म कर दिया है कि अगले हफ्ते तक इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा.
iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के फीचर्स
आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इन दोनों फोन्स के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है, जो अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में A16 Bionic Chipset का ऑप्शन मिलेगा.
iPhone 14 Series के अन्य मॉडल्स की तरह प्रो मॉडल्स भी लेटेस्ट iOS 16 पर काम करेंगे. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे. फोन का प्राइमरी यानी मेन कैमरा 48MP का है, जिसमें क्वाड पिक्सल सेंसर यूज किया गया है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है.
Watch video: जानते हैं क्या कहती है आपके फोन की IP Rating?
07:53 PM IST