Apple Intelligence: आपके सारे काम करेगा Apple का नया AI, Siri होगी ज्यादा स्मार्ट, जानिए क्या हैं नए फीचर्स
Apple Intelligence Features: एप्पल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Apple Intelligence लॉन्च कर दिया है. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max एप्पल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. जानिए क्या होगा खास.
Apple Intelligence Features: एप्पल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Apple Intelligence लॉन्च कर दिया है. एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा स्मार्टवॉच सीरीज 10 भी AI से लैस होगी. एप्पल AI लिखने में आपकी मदद करेगा. इसके अलावा एप्पल ने अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को भी AI से इंटीग्रेट कर दिया है. एप्पल ने Open AI से हाथ मिलाया है, जिसके बाद ChatGPT के साथ बातचीत कर सकते हैं.
Apple Intelligence Features: स्मार्ट रिप्लाई का मिलेगा ऑप्शन
Apple की वेबसाइट के मुताबिक एप्पल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में स्मार्ट रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा. ये फीचर मैसेज के आधार पर छोटे-छोटे जवाब सुझाएगा ताकि आप जल्दी से जवाब दे सकें. इसके अलावा आप जो भी लिखेंगे, उसके आधार पर एप्पल AI फोटो बना देगा. वहीं, जेनमोजी फीचर आपकी पर्सनैलिटी और पसंद के हिसाब से कस्टम इमोजी बनाएगा. इसके अलावा आपको गैलरी में पुरानी फोटो ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. आपको निर्देश देने होंगे एप्पल एआई आपके सामने पुरानी फोटो लाकर रख देगा.
Apple Intelligence Features: सिरी होगी और भी ज्यादा स्मार्ट
Apple AI के इमेज वैंड फीचर्स से आप अपने आईफोन को किसी चीज़ पर पॉइंट करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. एप्पल एआई का कस्टम मेमोरी मूवीज फीचर आपकी फोटो और वीडियो से अपने आप छोटी फिल्में बनाएगा, जिसमें म्यूजिक और इफेक्ट्स भी होंगे. आपके फोन से डुप्लीकेट फोटो, कॉन्टैक्ट और फाइल हटाकर मेमोरी को फ्री रखेगा. सिरी की बात करें तो अपग्रेड के बाद वह आपकी बातों का संदर्भ और बैकग्राउंड समझ सकेगी और आपके काम और भी आसान बनाएगी.
Apple Intelligence Features: अगले महीने लॉन्च होगा बीटा वर्जन
TRENDING NOW
Apple के मुताबिक Apple AI का बीटा वर्जन अगले महीने से आईफोन, आईपैड और मैकबुक पर उपलब्ध होगा. आपके डिवाइस और सिरी की भाषा अमेरिकन अंग्रेजी सेट होनी चाहिए. एप्पल इंटेलिजेंस iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Pro Max को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा ये M1 या इससे आगे वाले iPad और MacBook को सपोर्ट करेगा.
03:40 AM IST