अमेजन पर SALE का आज अंतिम दिन, अभी भी सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का है मौका
अमेजन इस सेल के तहत एक साल तक के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है.
आप जानते हैं कि बीते कुछ दिनों से अमेजन पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है. आज अमेजन के इस सेल का अंतिम दिन है. यह सेल बीते 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए है. अगर आप अभी तक सस्ते स्मार्टफोन खरीदने की सोच ही रहे हैं तो आपके पास आज अंतिम मौका है. अमेजन पर तमाम ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं कुछ खास स्मार्टफोन और उस पर मिलने वाली छूट के बारे में.
Samsung Galaxy Note 8
स्मार्टफोन की अग्रणी कंपनी सैमसंग के नए हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पर आप बेहतरीन छूट पा सकते हैं. इस हैंडसेट की अधिकतम खुदरा मूल्य 74,690 रुपये है, लेकिन आप इसे सेल के अंतिम दिन यानी आज 43,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. अगर आप एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदते हैं तो छूट का दायरा और बढ़ जाएगा.
Apple iPad 9.7-inch Wi-Fi
एप्पल का चर्चित डिवाइस आईपैड की छठी पीढ़ी यानी iPad 9.7-inch Wi-Fi को आज आप महज 74,990 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें इसकी MRP 92,199 रुपये है. इस आईपैड में A10 चिप है और यह एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करता है.
TRENDING NOW
Xiaomi Mi A2
अमेजन के इस सेल में अंतिम दिन आप चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शियाओमी के स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. यह महज 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी सामान्य कीमत 17,499 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसमें और भी छूट हासिल कर सकते हैं.
Acer Nitro 15.6-inch laptop
सेल में स्मार्टफोन के साथ सस्ते लैपटॉप भी आप सस्ते दाम पर आज खरीद सकते हैं. यह गेमिंग लैपटॉप बाजार में 92,199 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन आज के सेल में आप इसे 74,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसमें Intel Core i7 प्रोसेसर है और 8 जीबी RAM है.
Huawei P20 Pro (6GB, 128GB)
हुआवेई के इस स्मार्टफोन को आप आज अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है. यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी क्षमता वाला स्मार्टफोन है. इसमें एक्सचेंज ऑफर से आप और अधिक छूट पा सकते हैं.
सेल में खास ऑफर
अमेजन इस सेल के तहत एक साल तक के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रही है. साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस साल के लिए कुछ चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है.
01:43 PM IST