यहां से स्मार्टफोन ऑनलाइन ऑर्डर करें, सिर्फ 3-5 घंटों में पहुंच जाएगा आपके घर
जो ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं हैं वह भी इस सेवा का चुनाव कर सकते हैं हालांकि उन्हें इसके लिए 150 रुपये चुकाना होगा.
त्योहार का मौसम है और कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी हर हाल में अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने में जुटी है. इस क्रम में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक नई योजना की घोषणा की है. अब अमेजन दिल्ली-एनसीआर में स्मार्टफोन की बुकिंग करने से महज 3-5 घंटे के अंदर डिलीवरी करेगी.
कंपनी का कहना है कि हमारी फास्टर दैन सेम डे कारोबारी मुहिम के तहत सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन पर यह सुविधा उपलब्ध कराएगी. यह सेवा अमेजन प्राइम मेंबर के लिए मुफ्त है. जो ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं हैं वह भी इस सेवा का चुनाव कर सकते हैं हालांकि उन्हें इसके लिए 150 रुपये चुकाना होगा.
फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया गया है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई ग्राहक सुबह के 6 बजे स्मार्टफोन बुक करता है तो उसे उसी दिन अधिकतम 11 बजे तक डिलीवरी दे दी जाएगी. अगर वह शाम के 6 बजे फोन की बुकिंग करता है तो उसे रात के 9 बजे तक डिलीवरी मिल जाएगी.
TRENDING NOW
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, अमेजन इंडिया के वीपी (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा कि हमारे इस पायलट प्रोजेक्ट में हम अपने ग्राहकों को खास अनुभव करा सकेंगे. इसमें ऑर्डर करने के महज चंद घंटों में स्मार्टफोन ग्राहक के पास पहुंच जाएगा. इसका सबसे अधिक फायदा प्राइम मेंबर उठा सकेंगे, क्योंकि उनके लिए यह सेवा फ्री एंड फास्ट है. ग्राहक बुकिंग के समय दायरे में आने वाले लोकेशन के लिए विकल्प देख सकेंगे.
इसमें Get this phone even faster. Delivery within 5 hours विकस्प के रूप में दिखेगा. इस पेशकश के दायरे में आने वाले बाकी स्मार्टफोन के अलावा Honor 8X स्मार्टफोन भी है जो बुधवार को ही पेश हुआ है.
03:19 PM IST