ये क्या? पैसा भरने के बाद भी दिखेंगे Prime सब्सक्राइबर्स को Ads इस नए प्लान से दे दिया झटका
अगर आप अपने फेवरेट शो को देखना चाहते हैं और उस दौरान Ads बिल्कुल भी देखना नहीं चाहते तो उसके लिए कंपनी ने अब Ad free प्लांस लॉन्च किए हैं. जानिए कितने का है नया प्लान.
)
11:09 AM IST
Amazon Prime ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. अभी तक अगर अमेजन पर पेड सब्सक्राइबर्स कंटेंट देखते थे तो उन्हें Ads नहीं आते थे. क्योंकि वो उसके लिए मंथली, क्वार्टली और एनुअली रिचार्ज करते थे. लेकिन अब जल्द ही इसमें बड़ा बदलाव होने वाला है. कंपनी अब पैड सब्सक्राइबर्स को कंटेंट के बीच में Ads दिखाना शुरू कर रही है. अगर आप अपने फेवरेट शो को देखना चाहते हैं और उस दौरान Ads बिल्कुल भी देखना नहीं चाहते तो उसके लिए कंपनी ने अब Ad free प्लांस लॉन्च किए हैं. चलिए जानते हैं कितने का है नया प्लान.
17 मई से दिखेगा नया प्लान
अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स को इसकी जानकारी ईमेल के जरिए मिली है. कंपनी ने ईमेल में कहा कि जल्द ही प्राइम यूजर्स को शो और मूवी के दौरान Ads दिखने शुरू हो जाएंगे. हालांकि कंपनी ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि Ads कितने दिखाए जाएंगे, लेकिन ये कहा गया है कि विज्ञापन की संख्या TV Channels, Streaming प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले Ads से कम होगी. कंपनी के मुताबिक, ये बदलाव 17 मई से लागू हो जाएंगे.
Ad Free प्राइम वीडियो प्लान
कंपनी ने अपने प्लांस शेयर कर दिए हैं. अब प्राइम सब्सक्राइबर्स अगर Ad Free कंटेंट देखना है तो वो मंथली और एनुअल दोनों प्लांस में से कोई भी चुन सकते हैं. कंपनी का मंथली Ad Free प्लान है 129 रुपये का. वहीं एनुअल प्लान है 699 रुपये का. ये कंपनी के Add On Plans जो 17 मई से लागू होंगे. जिन यूजर्स को Ad Free कंटेंट देखना है तो वो अपने हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं.
Prime के क्या-क्या हैं Subscription
TRENDING NOW
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
Amazon ने अपने प्लांस में काफी समय से कोई बदलाव नहीं किया है. Ad Free प्लान को कंपनी ने काफी समय बाद इंट्रोड्यूस किया है. फिलहाल जो कंपनी का करंट प्लान चल रहा है वो है इसका 1 मंथ प्लान, जिसकी कीमत है 299 रुपये. वहीं, आपको 3 महीने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत 599 रुपये है. एनुअल प्लान की कीमत है 1499 रुपये. और अब नए AD Free कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप नए एड ऑन प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
11:09 AM IST