Amazon प्राइम-डे सेल: OnePlus 7 का ब्लू कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
अमेजन (Amazon) पर महासेल की शुरुआत हो चुकी है. हजारों प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हैं. दो दिन की यह सेल 16 जुलाई तक चलेगी.
अमेजन की सेल में कंपनी ने OnePlus 7 के मिरर ब्लू कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
अमेजन की सेल में कंपनी ने OnePlus 7 के मिरर ब्लू कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
अमेजन (Amazon) पर महासेल की शुरुआत हो चुकी है. हजारों प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हैं. दो दिन की यह सेल 16 जुलाई तक चलेगी. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस (Oneplus) ने मई के दूसरे हफ्ते में भारतीय बाजार में OnePlus 7 को लॉन्च किया था. उस समय इसे दो कलर ऑप्शन- मिरर ग्रे और रेड में लॉन्च किया गया था. अब अमेजन की सेल में कंपनी ने OnePlus 7 के मिरर ब्लू कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है.
कितनी है कीमत
OnePlus 7 के ब्लू कलर ऑप्शन की शुरुआती कीमत 32999 रुपये है. फिलहाल, इसे प्राइम मेंबर के लिए ही लॉन्च किया गया है. नॉन-प्राइम मेंबर के लिए इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर जानकारी नहीं है. इसकी रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. HDFC कार्ड से खरीदने पर 1750 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ऑफलाइन यह स्मार्टफोन 20 जून से उपलब्ध होगा. OnePlus 7 के साथ इसके Pro वर्जन को भी लॉन्च किया गया था. सेल में HDFC कार्ड से OnePlus 7 Pro खरीदने पर 3500 कैशबैक मिल रहा है.
OnePlus 7 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 48MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है. इसकी स्क्रीन 6.41 इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है. रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. सिम के लिए दो स्लॉट दिए गए हैं. दोनों स्लॉट 4G सिम के लिए दिए गए हैं. एंड्रॉयड v9.0 ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है. स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3700 mAh की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें, आज से अमेजन पर दो दिनों के लिए प्राइम-डे सेल की शुरुआत हुई है. इस सेल में वेबसाइट पर 1000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. अगर आपर HDFC के कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 10 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा. भारत सहित 18 देशों में प्राइम के 10 करोड़ सदस्य हैं. प्राइम नाऊ पर बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में कई तरह के सामान की दो घंटे में फास्ट डिलिवरी की सुविधा मिलेगी.
01:18 PM IST