Zoom को टक्कर देगी Airtel की BlueJeans, 3 महीने तक पाएं बिल्कुल मुफ्त
Airtel BlueJeans प्लेटफॉर्म पर एक बार में 50,000 लोग जुट सकते हैं और इसका इस्तेमाल काफी आसान है.
भारती एयरटेल ने अमेरिकी की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन (Verizon) के साथ हाथ मिलाया है.
भारती एयरटेल ने अमेरिकी की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन (Verizon) के साथ हाथ मिलाया है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अमेरिकी की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन (Verizon) के साथ हाथ मिलाया है. एयरटेल ने वेरिजॉन के साथ मिलकर नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘एयरटेल ब्लूजींस’ (Airtel BlueJeans) लॉन्च किया है. एयरटेल का यह वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom समेत अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर देगा.
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने एयरटेल ब्लूजींस ऐप (Airtel BlueJeans) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप (video conferencing App) एयरटेल ब्लूजींस (Airtel BlueJeans) एक संरक्षित और सुरक्षित मंच है.
एक साथ जुड़ सकते हैं 50,000 लोग
गोपाल विट्टल ने बताया कि Airtel BlueJeans मंच पर एक बार में 50,000 लोग जुट सकते हैं और इसका इस्तेमाल काफी आसान है. ब्लूजींस प्लेटफॉर्म पर एचडी वीडियो क्वालिटी और बेहतरीन साउंड (Dolby Voice) मिलेगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इसके तहत ‘फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल’ पेशकश उपक्रम के लिए होगी. उन्होंने कहा कि कंपनी इसकी पैकेजिंग छोटे कार्यालयों के लिए भी करने पर विचार करेगी.
घर में ब्रांडबैंड के साथ इसे भी जोड़कर दिया जा सकता है. Airtel BlueJeans की डाटा की होस्टिंग भारत में होगी. इससे ग्राहकों का डाटा पूरी तरह से महफूज रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
3 महीने मुफ्त
पहले तीन महीने यह सर्विस मुफ्त (Free Service) दी जाएगी. उसके बाद इसके लिए बेहद मामूली चार्ज तय किए जाएंगे. माना जा रहा है कि एयरटेल अपनी इस पहल से जूम और जियोमीट को टक्कर दे सकेगी.
08:16 PM IST